Last Updated:
Skandamata Puja: नवरात्रि के छठवें दिन मां दुर्गा की पांचवी शक्ति स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाएगी. दरअसल इस बार तृतीया तिथि दो दिन होने की वजह से शारदीय नवरात्रि की पूजा 10 दिन होगी. भारत में स्कंदमाता के वैसे तो कई मंदिर हैं लेकिन ये 6 मंदिर बेहद चमत्कारी और रहस्यमयी हैं. इन मंदिरों के दर्शन करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं…
Skanda mata Temples In India: नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पावन अवसर है. नवरात्रि के छठवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी और यह शुभ तिथि 27 सितंबर दिन शनिवार है. स्कंदमाता को मोक्ष प्रदान करने वाली और समस्त इच्छाओं की पूर्ति करने वाली देवी माना जाता है. देश के कई राज्यों में मां स्कंदमाता को समर्पित भव्य और प्राचीन मंदिर स्थापित हैं, जिनका ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि स्कंदमाता के इन मंदिरों के दर्शन करने मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और माता के आशीर्वाद से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. आइए जानते हैं स्कंदमाता के चमत्कारी मंदिरों के बारे में…
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जगतपुरा क्षेत्र स्थित बागेश्वरी देवी मंदिर परिसर में मां स्कंदमाता का मंदिर है. इसका उल्लेख काशी खंड और देवी पुराण में मिलता है. मान्यता है कि प्राचीन समय में देवासुर नामक राक्षस ने काशी में संतों और आम लोगों पर अत्याचार करना शुरू किया था, तब मां स्कंदमाता ने उस दानव का वध कर धर्म की रक्षा की. उसी समय से यहां माता की पूजा होती है. कहा जाता है कि माता यहां विराजमान होकर काशी की रक्षा करती हैं और अपने भक्तों को हर बुरी शक्ति से बचाती हैं.

गुजरात
गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित स्कंदमाता मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था. यह मंदिर अपनी भव्य वास्तुकला और उत्कृष्ट मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध है. मान्यता है कि नवरात्रि में यहां स्कंदमाता का दर्शन करने से भक्तों पर माता की कृपा बनी रहती है और उनके घर में खुशहाली आती है.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 8वीं शताब्दी में निर्मित स्कंदमाता मंदिर अपनी अनूठी काष्ठ कला के लिए प्रसिद्ध है. लकड़ी की नक्काशी और मंदिर की संरचना देखने योग्य है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और परिवार में सुख-शांति आती है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित स्कंदमाता मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में हुआ था. यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहां दर्शन करने से बुद्धि का विकास होता है. छात्र-छात्राएं यदि यहां विधि-विधान से पूजा करें तो उन्हें पढ़ाई में सफलता मिलती है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 18वीं शताब्दी में निर्मित स्कंदमाता मंदिर अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए जाना जाता है. नवरात्रि के समय यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने से मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त होती है. इसी तरह, विदिशा में पुराने बस स्टैंड के पास सांकल कुएं के निकट स्कंदमाता मंदिर 1998 में स्थापित किया गया. इससे पहले यहां दशकों तक झांकी सजाई जाती थी. भक्तों की आस्था और मां की ज्योति के कारण मंदिर का निर्माण हुआ. पंचमी के दिन यहां विशेष आरती का आयोजन होता है.
तमिलनाडु
दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में मदुरै स्थित स्कंदमाता मंदिर 7वीं शताब्दी का है. यह मंदिर अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है. यहां हमेशा भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मान्यता है कि विधिवत पूजा करने से भक्तों को जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-day-6-maa-skanda-mata-puja-six-miraculous-skanda-mata-temples-in-india-ws-kl-9669371.html