Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

Shivling water offering benefits। शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं


Shiva Puja Vidhi: शिवजी का नाम लेते ही मन में एक अलग ही शांति उतर आती है. कहते हैं कि अगर कोई इंसान सच्चे दिल से भोलेनाथ को याद करे, तो उसकी हर परेशानी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है. यही वजह है कि लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, बेलपत्र चढ़ाते हैं और अलग-अलग तरीके से पूजा करते हैं, लेकिन एक बात बहुत कम लोग जानते हैं-शिवलिंग पर सिर्फ सादा पानी चढ़ाना जरूरी नहीं होता, अगर पानी में कुछ खास चीजें मिलाकर चढ़ाया जाए, तो उसका असर कई गुना बढ़ जाता है. हमारे बुजुर्ग और पंडित भी कई बार कहते हैं कि “जल चढ़ाने से पहले उसमें क्या मिला है, ये बहुत मायने रखता है.” क्योंकि अलग-अलग चीजें शिवजी के अलग रूपों को खुश करती हैं और उसी के साथ इंसान की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव आते हैं. कोई मानसिक तनाव से परेशान होता है, कोई पैसा रुक गया होता है, किसी का काम बनते-बनते बिगड़ जाता है या कोई रिश्तों में हलचल से परेशान रहता है. ऐसे में शिवलिंग पर सही तरीके से जल चढ़ाना इंसान की ऊर्जा को साफ करता है और नेगेटिविटी को दूर करता है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बेहद अच्छे परिणाम मिलते हैं. ये बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और सालों से अपनाई जा रही हैं, अगर आप भी शिवभक्त हैं या आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में शांति, धन, सुख और तरक्की बढ़े, तो ये 5 चीजें आपके लिए बेहद काम की हैं. चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि कौन-सी चीज क्यों मिलानी चाहिए और उसका क्या असर होता है.

1. शहद -मधुरता और रिश्तों की मजबूती के लिए
अगर आपके घर में लगातार झगड़े होते हैं, मन में चिड़चिड़ापन रहता है या रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है, तो शहद मिला पानी शिवलिंग पर चढ़ाने की सलाह दी जाती है. शहद को हमेशा से मिठास और शांति का प्रतीक माना गया है.
धार्मिक मान्यताओं में कहा गया है कि शहद शिवजी को शांत करता है और इंसान की कड़वाहट दूर करके मन को हल्का करता है.
फायदा:
-रिश्तों में मिठास आती है
-घर का माहौल शांत होता है
-मानसिक तनाव कम होता है

Generated image

2. गंगाजल -शुद्धता और नेगेटिविटी से मुक्ति
गंगाजल को सबसे पवित्र माना गया है, अगर पानी में थोड़ा-सा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए, तो उसका असर बेहद शक्तिशाली होता है. मान्यता है कि इससे इंसान के आसपास की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है.
फायदा:
-हर काम में रुकावट कम होती है
-घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है
-कई बार रुके हुए पैसे के रास्ते खुलने लगते हैं

3. दूध -हेल्थ और मन की शांति के लिए
शिवजी को दूध बेहद प्रिय माना जाता है, अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, मन बेचैन रहता है या नींद नहीं आती,तो पानी में थोड़ा-सा दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है. ध्यान रहे कि दूध ज्यादा ठंडा ना हो,बस थोड़ा-सा मिलाना ही काफी है.
फायदा:
-स्वास्थ्य में सुधार
-मन शांत और स्थिर
-डर और बेचैनी कम

Generated image

4. शक्कर -रुके हुए काम और तरक्की के लिए
अगर बार-बार मेहनत करने के बाद भी आपके काम नहीं बन रहे, प्रमोशन रुक गया है, बिज़नेस नहीं चल रहा या अचानक हर चीज उलटी चलने लगती है, तो पानी में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से राहत मिलती है.
शक्कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाती है और चीजों को सुचारू करती है.
फायदा:
-रुके हुए काम बनने लगते हैं
-करियर में प्रोग्रेस
-पैसों की स्थिति मजबूत होती है

5. पानी में कालीजी (काली मिर्च) -बाधाएं हटाने और सुरक्षा के लिए
काली मिर्च को बेहद शक्तिशाली माना गया है, अगर आप पर कोई भारी दबाव,नजर,बाधा,या लगातार दिक्कत चल रही है जो समझ भी नहीं आ रही,तो पानी में कालीजी डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत प्रभावशाली माना जाता है.
इसे सुरक्षा का मजबूत उपाय कहा गया है.
फायदा:
-छुपी हुई रुकावटें दूर
-नजर दोष से राहत
-दुश्मनों और गलत एनर्जी से बचाव

कुछ जरूरी बातें
-पानी हमेशा साफ हो
-चीजें कम मात्रा में मिलाएं
-चढ़ाते समय मन शांत रखें
-किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें
-सोमवार या महाशिवरात्रि इसका सबसे अच्छा समय माना जाता है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-5-things-to-add-in-water-before-offering-to-shivling-jal-chadhane-se-pehle-milayen-panch-cheezen-ws-ekl-9854727.html

Hot this week

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Topics

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Chattu Halwai shares authentic Champaran Handi Mutton recipe

Last Updated:November 16, 2025, 19:23 ISTChamparan Handi Mutton...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img