Home Astrology Shukra Gochar 2024: आज से सिंह राशि में शुक्र का गोचर, कौन...

Shukra Gochar 2024: आज से सिंह राशि में शुक्र का गोचर, कौन राशिवाले बनेंगे राजा, किसका​ छिनेगा सुख-चैन? यहां जानें अपना भाग्य

0


भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन आज होने वाला है. शुक्र ग्रह सिंह राशि में आज 31 जुलाई को दोपहर 02:40 बजे गोचर करेगा. इसके बाद से शुक्र सिंह राशि में 25 अगस्त को 01:24 ए एम तक विराजमान रहेगा. शुक्र के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कौन राशिवाले राजा जैसी सुख-सुविधाएं प्राप्त करेंगे और किसका सुख-चैन छिन सकता है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी.

सिंह में शुक्र गोचर 2024 का 12 राशियों पर प्रभाव

मेष: शुक्र के गोचर के कारण मेष राशि के लोगों के धन, वैभव, सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. आपके परिवार में खुशहाली आएगी और जीवन सुख से व्यतीत करेंगे. जिन लोगों का बिजनेस विदेश से जुड़ा है, वे लोग लाभ पा सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको कुछ कामों को लेकर सतर्क भी रहना होगा.

वृषभ: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. आपके खर्च अधिक होंगे, जिसकी वजह से धन की कमी खल सकती है. यदि आप इन खर्चों पर लगाम नहीं लगाएंगे तो कर्ज लेने की नौबत आ सकती है. धन अभाव के साथ सुख और सुविधाओं में कमी आ सकती है.

मिथुन: शुक्र के सिंह राशि में जाने से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जीवन में एक साथ कई परेशानियां आपको चुनौती देंगी. इनसे आपको अकेले ही लड़ना होगा क्योंकि कोई मदद नहीं करेगा. इस दौरान आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है. किसी भी चीज को बढ़ा चढ़ाकर पेश न करें, आपको ही घाटा होगा.

कर्क: शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने वाला है. फिजूलखर्च आपके लिए समस्या बन सकती है, जिसकी वजह से बचत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. शुक्र का यह गोचर आपके लिए सुखद नहीं होगा. आपको सेहत और धन दोनों क्षेत्रों में सावधानी रखनी होगी.

सिंह: शुक्र गोचर से आपकी राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. आपके वैवाहिक जीवन में तनाव आ सकता है, जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप बातों को तूल न दें और थोड़ा संयम रखें. इस बीच आपके खर्चे बढ़े हुए होंगे.

कन्या: शुक्र के गोचर की वजह से आपका भाग्योदय हो सकता है. आपकी राशि के लोगों को वित्तीय क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. आपकी आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे. आपको कोई लाइफ पार्टनर मिल सकता है या फिर प्रेम प्रस्ताव मिलेगा.

तुला: आपकी राशि के लोगों को नौकरी में प्रमोशन का चांस है. हो सकता है कि आपको किसी बड़ी नौकरी का प्रस्ताव आपके पास आए. जो आपकी किस्मत चमका दे. बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे. आपके फैसलों की सराहना हो सकती है. आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी का योग है.

वृश्चिक: शुक्र का नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ने की आशंका है. आप इस बीच बीमार हो सकते हैं. सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. आपके पारिवारिक जीवन में तनाव आ सकता है. इस बीच खर्च भी अधिक होगा. राजनीति में लाभ होने की उम्मीद है और वाहन सावधानी से चलाएं.

धनु: शुक्र का राशि परिवर्तन आपके करियर के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस दोनों पर ही शुक्र का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. बनते काम बिगड़ सकते हैं. सावधानी से काम करें और जिम्मेदारियों को समझें, नहीं तो काम खराब हो सकता है. इस बीच आप कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें.

मकर: शुक्र का गोचर आपके वैवाहिक जीवन के सुख में खलल डाल सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ बहस हो सकती है, जिसके कारण झगड़ा भी हो सकता है. इस दौरान आप कोई ऐसा काम न करें, जिससे रिश्ते में दरार आ जाए. इस बीच आपके पास धन की भी कमी होगी.

कुंभ: शुक्र गोचर का शुभ प्रभाव आपके जीवन पर होगा. वैवाहिक जीवन सुखद होगा. जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा है, उनके लिए समय रोमांस से भरपूर रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य रहेगा. अविवाहित लोगों को कोई हमसफर मिल सकता है. बिजनेस के लिए यह समय मुनाफे वाला साबित होगा. आप पर लक्ष्मी की कृपा होगी, जिससे धन लाभ होगा.

मीन: शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण करियर के क्षेत्र में कोई भी बड़ा फैसला जल्दीबाजी में न करें. यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है. शादीशुदा लोगों का ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकता है. आपकी कोई कीमती वस्तु खो सकती है या चोरी हो सकती है. आप सफेद वस्तुओं का दान करें, लाभ होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shukra-gochar-in-singh-2024-horoscope-venus-transit-in-leo-astrological-impact-on-all-zodiac-signs-mesh-to-meen-rashi-8537433.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version