Wednesday, November 13, 2024
33 C
Surat

Shukra Gochar 2024: 25 अगस्त को शुक्र करेगा राशि परिवर्तन, 3 राशिवालों पर आएगा संकट, आमदनी और सेहत पर होगा बुरा असर!


शुक्र ग्रह कन्या राशि में 25 अगस्त को 01:24 ए एम पर प्रवेश करेगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन 3 राशि के जातकों की लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. कन्या में शुक्र के गोचर से इन लोगों की आमदनी प्रभावित हो सकती हैं, इसके अलावा उनकी सेहत भी खराब हो सकती है. शुक्र कन्या राशि में 25 अगस्त से 18 सितंबर को 02:04 पी एम तक विराजमान रहेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि शुक्र गोचर से इन राशियों पर क्या नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं.

कन्या में शुक्र गोचर 2024: ये राशिवाले हो जाएं सावधान!

मेष: शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों को सावधान करने वाला है. कन्या में शुक्र के गोचर करने से आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है. वे आपको कार्यक्षेत्र में हानि पहुंचाने के लिए साजिश कर सकते हैं. आपको उनसे सतर्क रहना होगा. आप अपने काम से काम रखें और योजनाओं को गुप्त रखकर काम करें.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी इन 5 राशि के जातकों के लिए होगी शुभ फलदायी, क्या आप हैं वो लकी इंसान? जानें

जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं, वे अपने पार्टनर के साथ सही से पेश आएं. नहीं तो बात बात में काम खराब हो सकता है. छोटी बात का बतंगड़ बन सकता है. वाद विवाद के कारण आपकी आमदनी प्रभावित हो सकती है. इस बीच आप लंबी दूरी की यात्राओं से भी बचें तो अच्छा रहेगा.

धनु: शुक्र का राशि परिवर्तन धनु राशि के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें और बाहरी खानपान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अधिक खाने से बचें. अपच की समस्या हो सकती है.

25 अगस्त से 18 सितंबर के बीच तक का समय आपकी नौकरी और बिजनेस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें बाधाएं आ सकती हैं. आपके काम अटक सकते हैं. सहकर्मियों के साथ वाद विवाद से बचें.

यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को कन्या में शुक्र गोचर, 4 राशिवालों का आएगा गोल्डन टाइम, सरकारी नौकरी, लव मैरिज का योग!

मीन: शुक्र के गोचर के कारण मीन राशि के लोगों के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. लाइफ पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है. छोटी बातों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. झगड़े तक की नौबत आ सकती है.

सेहत के लिहाज से भी शुक्र का यह गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपकी कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. इस बीच आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. करियर में आपको अधिक मेहनत की जरूरत होगी, फिर भी मनचाही सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. जल्दीबाजी में लिया गया फैसला आपके लिए हानिकारक हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shukra-gochar-august-2024-venus-transit-in-virgo-negative-effects-these-3-zodiac-signs-will-face-hard-time-8622058.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img