Monday, October 20, 2025
28 C
Surat

Shukra Gochar 2024 October: शुक्र गोचर से 6 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, मिलेगा गाड़ी, बंगला, छूटेगी खुशियों की फुलझड़ी!


Shukra Gochar 2024 October: शुक्र ग्र​ह का गोचर 13 अक्टूबर रविवार को सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर वृश्चिक राशि में होने वाला है. शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में 7 नवंबर गुरुवार को तड़के 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. दशहरा बाद होने वाला शुक्र का राशि परिवर्तन 6 राशि के जातकों के जीवन में दिवाली ला सकता है. उनका गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. इनको गाड़ी और बंगला मिलने की संभावना बन रही है, इसके अलावा इनकी लाइफ में खुशियों की फुलझड़ी छूटेगी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि वृश्चिक में शुक्र गोचर का किन राशियों पर शुभ प्रभाव होगा?

वृश्चिक में शुक्र गोचर: 6 राशिवालों की चमकेगी किस्मत!

वृषभ: शुक्र का गोचर वृषभ राशि वालों के जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है. इस दौरान आपके फैसले प्रभावी और सराहनीय होंगे. इस बीच आप जो भी कार्य शुरू करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त करने की उम्मीद अधिक होगी. बिजनेस में तरक्की होगी और नए निवेश मिल सकते हैं. वाद विवाद में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में कब करें हवन? जानें विधि, सामग्री, मुहूर्त, मंत्र और महत्व

कर्क: शुक्र का राशि परिवर्तन कर्क वालों की लव लाइफ के लिए शानदार रहेगा. इस बीच आप अपने पार्टनर को लव मैरिज के लिए प्रपोज कर सकते हैं. आपके इस फैसले को घर से भी समर्थन मिल सकता है. समय आपके लिए अनुकूल होगा. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. संतान प्राप्ति का भी योग बन रहा है. दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

सिंह: शुक्र का गोचर सिंह राशि के लोगों को प्रॉपर्टी के मामले में लाभकारी सिद्ध हो सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में आने से घर में खुशी का माहौल होगा. इस बीच आप अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं. सरकारी काम के लिए समय अच्छा है, आगे बढ़ेंगे तो सफलता मिल सकती है. विदेशी नागरिकता पाने में कामयाबी पा सकते हैं.

तुला: शुक्र का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के जमीन-जायदाद में वृद्धि करने वाला हो सकता है. इस दौरान आप कोई नया बंगला और नई गाड़ी खरीद सकते हैं. समय अनुकूल रहेगा, इस वजह से आपके विरोधी भी सहयोग करते नजर आएंगे. कार्य स्थल पर आपको लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कब होगा दुर्गा विसर्जन? बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, जानें मुहूर्त, मंत्र और महत्व

वृश्चिक: शुक्र का गोचर आपकी राशि में होगा, जिससे आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. सरकार से आपको कोई बड़ा काम मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन का संकट खत्म होगा. सुख और सुविधाओं पर रुपए खर्च करेंगे. बिजनेस करने वाले लोग इस दौरान कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं, जो आपके लिए तरक्की की नई राह हो सकती है. परीक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं. मेहनत से पीछे न हटें.

कुंभ: शुक्र का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के लोगों को मालामाल कर सकता है. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगा, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी. आप नया मकान और गाड़ी खरीद सकते हैं. आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. करियर में तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. आपको मौकों को भुनाना होगा. कार्यक्षेत्र में गोपनीयता के साथ काम करेंं, आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी. मैरिड और लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shukra-gochar-2024-october-positive-effects-venus-transit-in-scorpio-these-6-zodiac-people-golden-time-will-be-start-8760095.html

Hot this week

Topics

  – Bharat.one हिंदी

Last Updated:October 20, 2025, 10:36 ISTWays to Please...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img