Sunday, November 2, 2025
28 C
Surat

Shukra Gochar 2025 negative zodiac impact | venus transit in libra negative effects | तुला में शुक्र गोचर 2025: राशियों पर नकारात्मक प्रभाव


Shukra Gochar 2025 Negative Effects: शुक्र का गोचर आज 2 नंवबर को तुला राशि में दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर है. शुक्र ग्रह तुला राशि में 26 नवंबर को दिन में 11 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा, जो शुभ या अशुभ हो सकता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस शुक्र गोचर का किन 3 राशिवालों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है. उनको किन मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं शुक्र गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव.

शुक्र गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव

वृषभ: शुक्र का तुला राशि में गोचर वृषभ रा​शि के छठे भाव में होगा. य​ह भाव शत्रु, स्वास्थ्य, ज़िम्मेदारियों का प्रतिनिधित्व करता है. शुक्र के गोचर की वजह से वृषभ राशिवालों को अपनी स्वास्थ्य और ज़िम्मेदारियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

आपके सेवा कार्य, स्वास्थ्य सुधार या दैनिक ज़िम्मेदारियों में सुधार हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ समझ बढ़ने की संभावना है और शत्रु नियंत्रण में आ सकते हैं. हालांकि, अपने ख़र्चों को लेकर सतर्क रहे और सावधानी बरतें. फिजूलखर्च पर लगाम लगाएं. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सतर्कता आवश्यक है, नहीं तो परेशानी हो सकती है.

तुला: शुक्र का गोचर तुला राशि में ही है. यह तुला के पहले भाव में गोचर कर रहा है. इस भाव से व्यक्तित्व, स्वभाव, शारीरिक संचरना आदि का विचार करते हैं. शुक्र का गोचर आपके व्यक्तित्व, आकर्षण और आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला होगा. लोग आप पर ध्यान देंगे और आपकी छवि निखरेगी.

सामाजिक गतिविधियों, रिश्तों और सुंदरता के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. लेकिन आप अपना मानसिक संतुलन खोने या झिझकने का भी अनुभव कर सकते हैं. इस वजह से आपको निर्णय लेते समय आत्मविश्वास बनाए रखना होगा. इस समय में आपको अपने स्वास्थ्य और रूप-रंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.

वृश्चिक: शुक्र का तुला राशि में गोचर वृश्चिक राशिवालों के बारहवें भाव में हो रहा है. इस भाव से आरोप, अभियोग, आध्यात्मिकता, गुप्त शत्रु आदि के बारे में विचार होता है. शुक्र का गोचर आपके खर्च या मानसिक तनाव को बढ़ा सकता है, इस वजह से इस समय में आपको संयम की आवश्यकता है.

शुक्र गोचर की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. विशेषकर नींद और मानसिक शांति पर विशेष ध्यान दें. इस बीच आत्मनिरीक्षण और आंतरिक मामलों की ओर रुझान बढ़ेगा. विदेशी या दूर के संपर्कों से लाभ मिल सकता है. इस समय में गुप्त कार्य, साधना या आत्म-विश्लेषण को प्राथमिकता दी जा सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shukra-gochar-november-2025-negative-zodiac-impact-of-venus-transit-in-libra-these-3-zodiac-people-should-be-careful-ws-kl-9802289.html

Hot this week

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...

Topics

देर रात खाना खाने का नींद पर क्या होता है असर, जानें?

जर्मन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के ट्विन स्टडी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img