रांची. ग्रहों का गोचर आज सिंह राशि वालों के लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है, आज उनका दिन कैसा जाने वाला है, आइए जानते हैं रांची के आचार्य से. ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. कहीं अपमान हो सकता है या किसी से धोखा मिल सकता है, इसलिए…
करियर
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए करियर में थोड़ा चुनौती ला सकता है. आज मन थोड़ा उदास रहेगा, बेचैन रह सकता है. जिससे काम में मन नहीं लगेगा और आप थोड़ा विचलित हो सकते हैं. ऐसे में खुद को शांत रखें और बेमतलब का गुस्सा न करें, इसे बना बनाया काम भी बिगाड़ सकता है. आज आपको अपमान का भी सामना करना पड़ सकता है.
लव लाइफ
लव लाइफ के मामले में भी आज थोड़ा तनावपूर्ण स्थिति रह सकती है. पार्टनर के साथ कुछ वाद विवाद हो सकता है, इसलिए कोशिश करें चुप ही रहें, बेवजह की बातें ना करें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज वैसे लोग जिनको डिप्रेशन की समस्या है या फिर जो जल्दी बेचैन हो जाते हैं. एंजाइटी जैसी चीज है, उनके लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा. ऐसे लोग खुद को आज शांत रखें, ध्यान करें. इसे उन्हें बहुत ही लाभ मिलेगा, फिजूल की बातें न सोचें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति भी आज गंभीर रहने वाली है. कहीं से धोखा मिल सकता है या फिर पैसा डूब सकता है. खासतौर पर अगर आप किसी का पैसे देते हैं तो काफी सतर्कता रखनी होगी या फिर कोशिश करें, आज किसी को पैसे न दें.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से भी आज मन थोड़ा चंचल रहेगा. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. एकाग्रता की कमी रहेगी. इस वजह से पढ़ाई में विषय को समझने में थोड़ी कठिनाई आ सकती है. ऐसे में शिव भगवान पर जल चढ़ाना काफी फायदेमंद रहेगा. मंदिर जाकर सुबह आप शिव भगवान की पूजा करें, आपको अत्यंत लाभ मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 06:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-will-cheated-or-insult-local18-8939507.html