Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

Singh Rashifal: आज सिंह राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, लेकिन इस एक गलती से बचें वरना पछताएंगे!


Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों का आज के दिन यात्रा करने के योग बन रहे हैं. आज पूर्व की दिशा की ओर कहीं भी यात्रा करना ज्यादा फलदाई साबित हो सकता है. अपने जीवनसाथी के साथ भी यात्रा करना सफल होगा. जानें कैस…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के जातक आज यात्रा पर निकलें.
  • खान-पान का ध्यान रखें, पेट खराब हो सकता है.
  • पूर्व दिशा की यात्रा सफल होगी.

पलामू. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग का प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ता है. वहीं सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा होने वाला है आइए जानते हैं पलामू के ज्योतिष आचार्य से.

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण पिछले 20 सालों से ज्योतिषी का कार्य कर रहे हैं. उनके पिता पंकज बाबा क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषी थे. संकेत श्रवण ने बताया कि आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. पूर्व दिशा की ओर किया गया यात्रा पूरी तरह सफल होगा. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.

जानें आज का राशिफल विस्तार से…

करियर
सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में आज का दिन अच्छा होने वाला है. आज के दिन कर्म क्षेत्र में अच्छा होने वाला है. आज के दिन नई नौकरी मिलने की पूर्ण संभावना है. वहीं अगर आप किसी नौकरी में हैं तो आपको अलंकरण या सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. इसके अलावा नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो वो भी आपके लिए लाभप्रद रहेगा. आपको नए व्यापार में भी पूर्ण सफलता मिलेगी.

शिक्षा
शिक्षा के लिए भी आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आज के दिन शिक्षा के लिहाज से नियमित रहेगा. इस दौरान नियमितता का पालन करना आवश्यक रहेगा. खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए आज के दिन की पढ़ाई को आज ही पूरा करने की आवश्यकता है. इस कार्य को कल पर लंबित न रखें तो बेहतर है.

स्वास्थ्य
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होने वाला है. लेकिन आज के दिन उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान रखना है. चूंकि पेट गर्म होने से अपच की समस्या के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में तले-भुने चीजों से परहेज रखें. वहीं आज के दिन वे ताकतवर और अति उत्साहित महसूस करेंगे. लेकिन इस उत्साह में किसी को प्रताड़ित करने का काम भूल कर भी न करें. अन्यथा ये उनके लिए बड़ी समस्या बन सकती है.

आर्थिक स्थिति
आज के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा होने वाला है. आज के दिन रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. लेकिन धन के लेन देन से बचें. आज के दिन कोई उधार मांग रहा है तो सोच समझकर, अपने सूझ-बूझ से किसी को उधार दें. आज के दिन उधार देने पर पैसे वापस नहीं मिलने की सम्भावना है. लेकिन आज कहीं से पैसा मिलने का पूरा योग बना हुआ है.

लव लाइफ
लव लाइफ की बात करे तो सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहेगा. लेकिन अपने जीवनसाथी को उनके कपड़ों के लिए न टोकें. ये आपके लिए समस्या खड़ा कर सकता है. इससे बेहतर है अपने जीवनसाथी के साथ किसी सफर पर निकलें. प्रेमी जोड़ियों के लिए भी आज का दिन खास है. वे अपने प्रेमी के साथ सफर पर जा सकते हैं. खास तौर पर पूर्व दिशा की ओर सफर पर निकलें.

homeastro

सिंह राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ! लेकिन इस एक गलती से बचें वरना पछताएंगे

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-leo-horoscope-today-aaj-ka-singh-rashifal-can-go-on-a-trip-with-your-life-partner-but-keep-this-in-mind-while-eating-local18-9143028.html

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img