Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

Singh Rashifal: करियर, प्यार और पैसा; सिंह राशि के लिए तीनों में बदलाव! जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. बस एक बात का ध्यान रखना कि आलस नहीं करना है. जो भी काम सामने आए उसे पूरी ईमानदारी से पूरी करनी है. वरना समस्या हो सकती हैं. जानें आ…और पढ़ें

X

Singh

Singh Rashifal 22 February – आलस करने से बचे काम, ईमानदारी से करें तो निश्चित तौ

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के जातक आलस से बचें.
  • ईमानदारी से काम करने पर सफलता मिलेगी.
  • लव लाइफ और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

रांची. सिंह राशि के जातक जिसके स्वामी सूर्य होते हैं, नेतृत्व की गजब की क्षमता देखी जाती है. ऐसे में ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है और इसका असर हर एक राशि के जातकों में देखने को मिलता है. आज सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा दिन जाने वाला है और कहां पर उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है. आईए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से.

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा जाने वाला है. बस एक बात का ध्यान रखना की आलस नहीं करना है. जो भी काम सामने आए उसे पूरी ईमानदारी से पूरी करनी है.

यहां जाने विस्तार से

• करियर 
करियर के क्षेत्र में फिलहाल समय काफी अच्छा चल रहा है. बृहस्पति ग्रह के आशीर्वाद से आपको अनेकों मौके मिलेंगे. इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना है. आलस नहीं करना है और जो भी काम मिले ईमानदारी से पूरा करना है. आने वाले समय में इसका आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा.

• लव लाइफ 
लव लाइफ की काफी अच्छा रहेगा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके जीवन का फिलहाल गोल्डन टाइम चल रहा है. सिंगल जातकों को कोई जीवनसाथी मिल सकती है. वही, जो शादीशुदा लोग हैं उनके बीच भी काफी अच्छा ताल में देखने को मिलेगा.

• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दिख रही है. लेकिन ठंडी चीजों से परहेज करके चलना है.

• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव लंबे समय तक बनी रहेगी. इसमें कोई रहम नहीं होने वाला है. पैसे तो आएंगे लेकिन कहां जाएंगे आपको पता नहीं चलेगा. ऐसे में इसका एक ही उपाय है. फालतू चीजों में खर्च न करें. जहां बहुत जरूरी हो वही खर्च करें वरना आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है.

• शिक्षा 
शिक्षा के लिए लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. एकाग्र मन से पढ़ाई करें तो आज का पढ़ाई आगे चलकर काफी अच्छा परिणाम देगा. खासतौर पर जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह भाग्य उदय का समय है. कोई कंपटीशन में भाग लेना चाहते हैं तो सफलता भी निश्चित मिलेगी.

homeastro

करियर, लव और पैसा; सिंह राशि के लिए इनमें बदलाव! क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-health-money-laziness-local18-9049454.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img