Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Singh Rashifal: करियर में खुशखबरी, लेकिन रिश्तों में तकरार! सिंह राशि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा?


Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के लिए लिहाज से शानदार रहने वाला है. प्रमोशन या फिर कोई बड़ा पद मिल सकता है.इसके अलावा लव लाइफ में उथल मचेगा व लड़ाई झगड़े के संकेत मिल रहे हैं. एक ची…और पढ़ें

X

Singh

Singh Rashifal 1 March  –  अपने पार्टनर से आज दूरी ही बनाकर रखें, वरना हो सकते ह

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के जातकों के लिए करियर में प्रमोशन के योग हैं.
  • लव लाइफ में तनाव और लड़ाई झगड़े के संकेत हैं.
  • आर्थिक स्थिति में सतर्कता बरतें, धन हानि हो सकती है.

रांची. सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है .ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है और इसका असर सारे राशि के जातकों में देखने को मिलता है. आज सिंह राशि के जातकों को अपने पार्टनर से जितना हो सके दूरी ही बनाकर रखनी चाहिए. ऐसे में जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से की आज का दिन कैसा जाने वाला है.

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के लिए लिहाज से शानदार रहने वाला है. प्रमोशन या फिर कोई बड़ा पद मिल सकता है. इसके अलावा लव लाइफ में उथल मचेगा व लड़ाई झगड़े के संकेत मिल रहे हैं.

विस्तार से जाने आज का दिन

• करियर 
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. खासतौर पर वैसे लोग जो कोई बड़े पद या फिर कोई प्रमोशन का सपना देख रहे हैं तो आज उनका सपना साकार हो सकता है. इंक्रीमेंट हो सकता है, मतलब करियर क्षेत्र में कोई ना कोई शुभ समाचार आपको जरूर मिलेगा.

• लव लाइफ 
लव लाइफ थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. पार्टनर के बीच थोड़ा मतभेद हो सकता है. ऐसे लड़ाई झगड़े से बचे और कोशिश करें काम ही बात करें या आज के दिन थोड़ा दूरी ही बना कर रखे. क्योंकि, लड़ाई झगड़ा होने के पूरे योग बन रहे हैं.

• स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से फिलहाल कोई बड़ी परेशानी नजर नहीं आ रही है. हल्की छोटी मोटी सर्दी जुकाम जैसी चीज देखने को मिलेगी. इसीलिए ठंडी चीजों से एकदम परहेज करके अभी रहना है.

• आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव जारी रहेगी. पैसे के लेन देन में एकदम सतर्कता रखनी है. क्योंकि धन की हानि हो सकती है. ऐसा योग बन रहा है, ऐसे में मगर किसी को पैसा देते हैं तो सोच समझकर ही दे.

• शिक्षा 
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है. एकाग्रता में निश्चित तौर पर कमी रहेगी.मन थोड़ा अशांत रहेगा, दिमाग में थोड़ी परेशानी रहेगी. ऐसी पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. ऐसे में शिव भगवान के मंदिर में जाकर जल चढ़ाने से मन को शांति मिलेगी.

homeastro

करियर में खुशखबरी, लेकिन रिश्तों में तकरार! सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा दिन?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-astro-tips-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-health-money-latest-trends-local18-9065334.html

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img