
रांची. बृहस्पति का दशम भाव में गोचर और चंद्रमा का कुटुंब स्थान में रहना सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन को थोड़ा खर्चीला बना सकता है. आज के दिन यानी 22 दिसंबर को आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है. रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि आर्थिक मामले में सिंह राशि वालों को आज थोड़ा सचेत होकर रहने की जरूरत है, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है.
करियर
आज का दिन करियर के लिहाज से फिलहाल सिंह राशि वालों के लिए काफी अनुकूल रहने वाला है. करियर में तरक्की का योग है, क्योंकि बृहस्पति आपके दशम भाव में चल रहे हैं. इससे आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं और यह अवसर आपको नई ऊंचाई पर ले जा सकता है.
लव लाइफ
प्रेम के लिए आज का दिन बेहद अनुकूल है. एक बात का ध्यान रखना है कि अधिक भावना में नहीं बहना है. सोच-समझकर कोई फैसला लेना है. लव लाइफ में पार्टनर के साथ तालमेल काफी अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य आज काफी अनुकूल रहने वाला है. किसी तरह का कोई परेशानी नहीं दिख रही है. स्वास्थ्य उत्तम रहने से मन भी प्रसन्न रहेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर पर पैसे के लेनदेन में सतर्कता बरतनी चाहिए. कोशिश करें कि आज किसी से पैसे का लेनदेन न करें. क्योंकि, आज पैसे डूबने का डर है, कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा, एकाग्रता बनी रहेगी. जिस विषय को बहुत अच्छी तरीके से समझ पाएंगे और अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे. लंबे समय तक पढ़ेंगे और यह पढ़ाई आगे चलकर अच्छा परिणाम देगी.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 06:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-leo-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-good-day-local18-8911411.html







