Saturday, October 11, 2025
23 C
Surat

Singh Rashifal: सिंह राशि के लिए बड़ी चेतावनी; धन प्राप्ति के योग, लेकिन एक गलती कर सकती है बड़ा नुकसान!


Last Updated:

Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लेकिन कुछ समस्या आ सकती हैं. ऐसे में आज के दिन सिंह राशि के जातकों को लंबी दूरी करने से बचने की आ…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है.
  • स्वास्थ्य में हल्की परेशानी हो सकती है.
  • लंबी दूरी की यात्रा से बचने की सलाह.

पलामू. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग का प्रभाव राशि के जातकों पर पड़ता है. वहीं सिंह राशि की बात करें तो सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी उपरान्त चतुर्दशी तिथि है. आज शतभिक्षा और पूर्वाभाद्रपदा नक्षत्र भी है. आज साध्य और शुभ योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कुंभ राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन सिंह राशि के जातकों का कैसा रहेगा जानते है पलामू के ज्योतिषाचार्य से…

पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लेकिन कुछ समस्या आ सकती है. ऐसे में आज के दिन सिंह राशि के जातकों को लंबी दूरी करने से बचने की आवश्यकता है. इसके साथ किसी भारी चीज को उठाने से बचना चाहिए.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा होने वाला है. आज के दिन उन्हें हल्की फुल्की गैस की समस्या हो सकती है. इसलिए खाने पीने में ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके अलावा सिर में दर्द भी हो सकता है. ऐसे में आपको ध्यान देने की आवश्यकता है.

करियर
करियर के दृष्टिकोण से देखें तो आज के दिन सिंह राशि के जातकों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. इतना ही नहीं आधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग भी मिल सकता है. ऐसे में अपने काम को आत्मविश्वास के साथ करने की आवश्यकता है. नौकरी के लिए जा रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है. इसके साथ उन्हें उन्नति भी मिल सकती है.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों को धन की प्राप्ति हो सकती है. इतना ही नहीं सिंह राशि के जातकों को रुके हुए पैसे मिलने की संभावना है. इस दौरान आज का दिन जातकों को खर्च कम और आय ज्यादा होगी. लेकिन जातकों को पैसे खर्च करने में सावधानी बरतने की जरूरत है.

लव लाइफ
लव लाइफ के दृष्टिकोण से आज का दिन सिंह राशि के जातकों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. आज का हिसाब इधर उधर हो सकता है. प्रेम में खटास भी हो सकता है. इसलिए अपने साथी के साथ संयमित होकर बात करने की जरूरत है. आज आपका अपने साथी से अनबन भी हो सकता है. इसलिए आज अपने जीवनसाथी का तारीफ जरूर करें.

शिक्षा
शिक्षा की अगर बात करें तो शिक्षा के दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है. आज के दिन पढ़ाई करने पर पढ़ा हुआ चीज याद रहेगा. इसके साथ एकाग्रता में वृद्धि होगी. नया चीज जानने का अवसर मिलेगा. आसानी से कोई भी समस्या सॉल्व कर सकेंगे.

homeastro

सिंह राशि के लिए बड़ी चेतावनी; धन प्राप्ति के योग, लेकिन एक गलती पड़ेगी भारी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-people-born-under-leo-zodiac-sign-may-get-back-their-lost-money-but-may-face-health-issues-panchang-local18-9130362.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img