Sunday, September 21, 2025
25.2 C
Surat

Singh rashifal Horoscope on Holika Dahan


Last Updated:

Singh Rashifal 13 March 2025: आज 13 मार्च है यानी होलिका दहन. आज सिंह राशि के लिए कैसा दिन रहने वाला है. क्या इन्हें सफलता मिलेगी या मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, चलिए जानते हैं.

X

Singh

Singh Rashifal 13 March  – आर्थिक मामलों में थोड़ा संभल कर रहे, ना दे किसी को कर

हाइलाइट्स

  • करियर में सिंह राशि को मिलेगी जबरदस्त सफलता.
  • आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, उधार ना दें.
  • स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, ठंडी चीजों से परहेज करें.

सिंह राशिफल. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती है. ऐसे में सिंह राशि की जातकों पर आज ग्रहों की चाल काफी मेहरबान है. खासतौर पर करियर के क्षेत्र में व साथ ही, आर्थिक मामले में जातकों को थोड़ा संभल कर रहना पड़ेगा. आइए जानते हैं, रांची के ज्योतिष आचार्य से की आज का दिन बाकी सब मामलों में कैसा जाने वाला है.

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए खास तौर करियर के क्षेत्र में खास रहने वाला है. अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो इंतजार ना करें कर डाले, निश्चित ही सफलता मिलेगी.

जाने कैसा रहेगा दिन

• करियर – करियर के लिहाज से फिलहाल समय काफी अच्छा चल रहा है. आप जो भी चीज में हाथ डालेंगे. उसमें सफलता निश्चित ही मिलेगी. ऐसे में इस समय को गवाना नहीं चाहिए, बल्कि और मेहनत करके इस समय को उपयोग कीजिए. गुरु ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त है, जिससे करियर में विशेष लाभ की संभावना है. प्रमोशन या फिर इंक्रीमेंट जैसे योग भी बन रहे हैं.

• लव लाइफ – लव लाइफ कोई खास समस्या समस्या नहीं दिख रही है. लेकिन फिर भी अपने जुबान पर थोड़ा कंट्रोल करके रखें. क्योंकि, वाद विवाद हो सकती है. इसके अतिरिक्त कोई समस्या नहीं है, कम बोले तो अच्छा होगा.

• स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. किसी प्रकार की कोई भी समस्या नजर नहीं आ रही है. हालांकि, ठंडी चीजों से परहेज करते रहना है.

• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति तो फिलहाल ऊपर नीचे देखने को मिलेगी. भूलकर भी किसी को इस समय उधार ना दें. क्योंकि, वापस पैसे नहीं मिलने वाले. वहीं, फिलहाल, कहीं पर इन्वेस्टमेंट ना करें. थोड़े दिन रुक जाए. क्योंकि, अगर आप अभी इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो सारा पैसा डूब सकता है व धन हानि का योग दिखने को मिल रहा है.

• शिक्षा – आज मन थोड़ा विचलित रह सकता हैं. एकाग्रता में कमी रहेगी. इसलिए कोशिश करें आज थोड़ा पूजा पाठ भी करेंगे, तो बहुत फायदा मिलेगा. खासतौर पर शिव भगवान के मंदिर में जाकर जल चढ़ाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. मेडिटेशन, ध्यान व योग भी काफी अच्छा रहेगा. कुछ ही समय निकाले लेकिन करें जरूर. इससे बाकी का समय अच्छा पढ़ पाएंगे.

homeastro

सिंह राशि के हाथ लगा सोने का चिराग, करियर में मिलेगी जबरदस्त सफलता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-leo-horoscope-today-will-get-tremendous-success-in-career-and-take-cautious-in-financial-matters-singh-rashifal-13-march-2025-local18-9096468.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img