Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Sleeping Vastu Tips : अगर सोते टाइम रख ली ये चीजें पास में तो रातों की नींद उड़ जाएगी! हो जाएंगे बीमार


Last Updated:

Sleeping Vastu Tips : रात को सोते समय कैंची, चाकू, पैसे, गहने, पुराने सामान, झाड़ू, गंदे जूते, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कॉपी-किताब, पर्स, दवाइयां और पानी का पात्र पास न रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

अगर सोते टाइम रख ली ये चीजें पास में तो रातों की नींद उड़ जाएगी! हो जाएंगे बीमर

बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखना अशुभ है.

हाइलाइट्स

  • रात को सोते समय नुकीली चीजें पास न रखें.
  • सोते समय पैसे, गहने, घड़ी पास न रखें.
  • बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखना अशुभ है.

Sleeping Vastu Tips : हर व्यक्ति अपने घर में कलेश धन की समस्या बीमारी आदि से परेशान है. उसे लगता है कि उसके घर या व्यक्ति पर किसी ने कुछ करवा दिया है. उसे पर बुरी तरह नकारात्मक प्रभाव है जो उसके परिवार और उसके जीवन को प्रभावित कर रहा है. जिसकी वजह से उसके घर में सुख समृद्धि नहीं आ रही है. असल में व्यक्ति अपने दिनचर्या में कुछ ऐसी गलतियां कर देता है. जिसकी वजह से उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा भर जाती है. उसके जीवन में समस्याओं का अंबार लग जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी ऐसी चीज हैं जिन्हें करने से हम अपने जीवन में समस्याओं की झड़ी लगा देते हैं.

Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव

  1. किसी भी व्यक्ति को रात के समय सोते हुए अपने पास कैंची चाकू जैसी नुकीली चीज है नहीं रखनी चाहिए. इसे रखना अशुभ माना जाता है.
  2. सोते समय व्यक्ति को अपने पास रूपए पैसे गहने घड़ी इत्यादि रखना ठीक नहीं माना जाता है. इसे स्वयं से दूर रखकर सोए.
  3. सोते समय अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को पुराने, टूटे अथवा बिना प्रयोग में आने वाले सामान का रखना हानिकारक सिद्ध हो सकता है.इससे उसे व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  4. यदि आप रात के समय अपने शयन कक्ष में झाड़ू रखते हैं तो इससे पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ जाती है और रिश्ते धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं.
  5. रात को सोते समय यदि आप अपने कमरे में गंदे जूते चप्पल आदि रखते हैं तो इससे घर में क्लेश बढ़ जाती है और धीरे-धीरे घर की शांति खत्म हो जाती है.
  6. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे लैपटॉप स्मार्टफोन टैबलेट स्मार्ट वॉच आदि रखना ठीक नहीं माना जाता है. इसके अलावा इंटरनेट का राउटर भी कमरे से बाहर होना चाहिए.
  7. सोते समय व्यक्ति को अपनी कॉपी – किताब या जरूरी कागजात अथवा फाइल अपने आसपास बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
  8. रात को सोते समय कभी भी भूलकर अपना पर्स या दवाईयां तकिये या फिर बिस्तर के नीचे न रखकर कर सोएं.
  9. रात को सोते समय कभी भी पानी का पात्र अपने सिर की तरफ रखकर न सोयें.इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है.
homeastro

अगर सोते टाइम रख ली ये चीजें पास में तो रातों की नींद उड़ जाएगी! हो जाएंगे बीमर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-keeping-these-things-near-while-sleeping-increases-negative-energy-9141025.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img