Friday, October 31, 2025
25.7 C
Surat

Snake Plant in home Vastu। वास्तु के अनुसार घर में कौन सा पौधा शुभ है


Vastu Tips For Plant: हर कोई चाहता है कि उसके घर में खुशहाली, शांति और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. इसके लिए लोग तरह-तरह के वास्तु उपाय अपनाते हैं किसी को दिशा बदलते हैं, कोई दर्पण हटाते हैं तो कोई खास पौधे लगाते हैं. आजकल तो हर कोई अपने घर में ग्रीनरी लाने के लिए इनडोर प्लांट्स रखना पसंद करता है, ये देखने में सुंदर लगते हैं और हवा भी साफ करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर पौधा शुभ नहीं होता? कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो दिखने में तो सुंदर लगते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से घर की शांति बिगाड़ सकते हैं. ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट (Snake Plant). कई लोग इसे डेकोरेशन या ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए रखते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह पौधा घर के लिए अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल के मुताबिक, इस पौधे को घर के अंदर लगाना नकारात्मक असर डाल सकता है. इससे घर में झगड़े, मानसिक तनाव और असंतुलन बढ़ सकता है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से आखिर क्यों स्नेक प्लांट को घर में रखना मना किया गया है और किन पौधों से घर में सुख-शांति बनी रहती है.

क्यों नहीं रखना चाहिए घर में स्नेक प्लांट?
स्नेक प्लांट की पत्तियां लंबी, नुकीली और तलवार जैसी दिखती हैं. वास्तु के अनुसार, किसी भी नुकीले आकार की चीज़ घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है, ये पौधा घर की पॉजिटिव एनर्जी को कम करता है और माहौल में टेंशन बढ़ा देता है, अगर इसे बेडरूम, मंदिर या किचन के पास रखा जाए, तो वास्तु दोष बनता है. इससे घर के सदस्यों में आपसी टकराव या अनबन की स्थिति पैदा हो सकती है. वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपके घर में पहले से स्नेक प्लांट है, तो उसे तुरंत घर के अंदर से हटा दें या किसी कोने में बाहर रख दें. इसे घर के मुख्य दरवाजे या पूजा स्थान के पास रखना भी अच्छा नहीं माना जाता.

कहां रख सकते हैं अगर पहले से है स्नेक प्लांट?
अगर आप इसे फेंकना नहीं चाहते, तो एक उपाय है इसे बालकनी या टैरेस के किसी कोने में रख दीजिए. इससे इसकी नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर नहीं आएगी. कोशिश करें कि यह पूर्व (East) या दक्षिण (South) दिशा में हो, ताकि इसका असर सीमित रहे और घर का वातावरण सामान्य बना रहे.

कौन से पौधे शुभ माने जाते हैं वास्तु के अनुसार?
अगर आप घर में पॉजिटिविटी और समृद्धि लाना चाहते हैं, तो इन पौधों को जरूर अपनाएं

1. तुलसी का पौधा: इसे सबसे शुभ माना गया है. घर में तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और माहौल में शांति बनी रहती है.
2. मनी प्लांट: यह पौधा घर में धन, तरक्की और उन्नति लाने वाला माना जाता है. इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है.
3. बांस (Bamboo Plant): इसे लगाने से घर की हवा साफ रहती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है, ये घर के माहौल को सुकून भरा बनाता है.

Generated image

ध्यान रखें
स्नेक प्लांट भले ही हवा को शुद्ध करने में मदद करता हो, लेकिन वास्तु के हिसाब से यह हर घर के लिए शुभ नहीं है, अगर इसे गलत जगह या दिशा में रखा जाए, तो यह वास्तु दोष, मानसिक तनाव और घर के माहौल में कलह का कारण बन सकता है. इसलिए इसे घर के अंदर लगाने से पहले दिशा और जगह का खास ध्यान रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-snake-plant-vastu-tips-bad-for-home-peace-energy-ghar-ki-urja-ke-liye-saral-upay-ws-ekl-9799950.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 1 November 2025 । 1 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

guru nanak jayanti 2025 5 november delhi famous gurudwara local18

Last Updated:October 31, 2025, 18:34 ISTGuru nanak jayanti...

Adrak khane ke fayde: सर्दियों में अदरक खाने के फायदे और सेवन का तरीका

हमारी रसोई ही असल में एक छोटी दवाखाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img