Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

Sun Eclipse Horoscope। सूर्य ग्रहण 2025 का राशि पर असर


Last Updated:

Surya Grahan 2025 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. मेष, सिंह, कन्या और कुंभ राशि के लोग करियर, स्वास्थ्य और रिश्तों में उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे. इस समय धैर्य और समझदारी से फैसले लेना जरूरी है.

शनि-सूर्य के समसप्तक योग से 4 राशियों पर संकट के बादल, जानें क्या रखें सावधानीसूर्य ग्रहण 2025
Surya Grahan 2025 : साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में होगा और इसके समय सूर्य और शनि के बीच समसप्तक योग भी रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और शनि के अच्छे संबंध नहीं माने जाते, इसलिए इस ग्रहण के बाद कुछ राशियों के लिए समय थोड़े कठिन रह सकता है. खासकर मेष, सिंह, कन्या और कुंभ राशि के लोगों को इस समय करियर, स्वास्थ्य और रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे यह ग्रहण इन राशियों पर असर डालेगा और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मेष राशि: आर्थिक परेशानियों का सामना
इस सूर्य ग्रहण के समय मेष राशि के लोग आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. ग्रहण मेष राशि के छठे भाव में लग रहा है और इस समय आपकी साढ़ेसाती भी चल रही है. कामकाज में बाधाएं और रिश्तों में तनाव बढ़ सकते हैं. खासकर लव लाइफ में दूरियां बढ़ सकती हैं, अगर आप कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने का सोच रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें. आने वाले एक महीने में अपनी योजनाओं पर दोबारा गौर करें और संभलकर कदम उठाएं.

कन्या राशि: रिश्तों में तनाव बढ़ेगा
कन्या राशि के लिए यह ग्रहण अपने ही राशि में लग रहा है. राशि स्वामी बुध भी इस समय आपकी राशि में हैं, इसलिए स्थिति मिश्रित रहेगी. पारिवारिक मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. करीबियों के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हो सकते हैं. हालांकि, आप अपनी समझ और धैर्य से इन समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे. अपने व्यवहार में संयम रखें और किसी पर जल्दी विश्वास न करें.

कुंभ राशि: मेहनत का फल नहीं मिलेगा
कुंभ राशि के लिए यह ग्रहण आठवें भाव में लग रहा है और राहु भी आपकी राशि में मौजूद हैं. इस समय करियर में कई तरह की दिक्कतें आएंगी. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलने की वजह से निराशा हो सकती है. घर और कार्यस्थल दोनों जगह विरोध का सामना करना पड़ सकता है. पेट और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी रह सकती हैं. इस अवधि में धैर्य और सतर्कता से काम करना जरूरी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

शनि-सूर्य के समसप्तक योग से 4 राशियों पर संकट के बादल, जानें क्या रखें सावधानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-surya-grahan-2025-inauspicious-impact-on-these-4-zodiac-signs-ws-ekl-9647289.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Rock Salt vs White Salt। सेंधा नमक या सफेद नमक खाना चाहिए

Last Updated:September 22, 2025, 14:15 ISTHealthy Salt Choice:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img