अयोध्या: सनातन धर्म में शरद पूर्णिमा का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन लोग रात्रि में अपने छत पर खीर रखते हैं. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात्रि खीर बनाकर छत पर रखने से चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है. आज पूरे देश में शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार शरद पूर्णिमा के ठीक अगले दिन लगभग 12 महीने बाद सूर्य देव राशि परिवर्तन भी करने जा रहे हैं. सूर्य देव 17 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालता है. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहता है, लेकिन कुछ राशि ऐसी हैं जिस पर सूर्य देव की विशेष कृपा भी रहेगी. साथ ही शरद पूर्णिमा का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज 16 अक्टूबर है और आज के दिन पूरे देश में शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. शरद पूर्णिमा के ठीक अगले दिन 17 अक्टूबर को सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. सूर्य की राशि परिवर्तन करने से पांच राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. व्यापार में फायदा होगा. परिवार में तरक्की और खुशहाल जीवन रहेगा. संतान उत्पत्ति हो सकती है. घर में सुख और शांति बनी रहेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. हर काम में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में कोई बड़ी डील हो सकती है. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. सेहत संबंधित परेशानियां दूर हो सकती है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत अच्छा रहेगा. अचानक धन का लाभ होगा. आपके द्वारा लिए गए फैसले फायदेमंद साबित होंगे. नौकरी व्यापार में प्रगति होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. बिजनेस में लाभ होगा. इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. विवाह के योग बनेंगे. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 08:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/surya-gochar-sun-transit-will-be-good-for-these-5-zodiac-signs-know-ayodhya-astrologer-local18-8774536.html







