Singh Mein Surya Gochar 2024: सूर्य का गोचर सिंह राशि में होने वाला है. सूर्य देव 16 अगस्त को शाम 7 बजकर 53 मिनट पर अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. वे 32 दिनों तक सिंह में रहेंगे, उसके बाद कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव 16 सितंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट तक सिंह में विराजमान रहेंगे. सूर्य के अपने घर सिंह में आने से 6 राशि के जातकों को अपने जीवन में ‘उन्नति का वरदान’ मिल सकता है. उनको कई क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है और उनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि सिंह में सूर्य के गोचर से किन 6 राशि वालों को लाभ होगा.
सिंह में सूर्य गोचर 2024: ये 6 राशिवाले रहेंगे भाग्यशाली!
मेष: सिंह राशि में सूर्य का गोचर शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में अपार सफलताएं दिला सकता है. सरकार नौकरी की चाहत रखने वाले लोग प्रयास करेंगे तो उनको मन के मुताबिक खुशखबरी मिल सकती है. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का भी यह अच्छा समय होगा. सूर्य के शुभ प्रभाव से आपको अपने करियर में उन्नति की राह आसान हो सकती है.
मिथुन: सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण मिथुन राशि के लोगों को करियर के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इस समय में आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा रहेगी, जो आपको लक्ष्य हासिल करने के प्रेरित करेगी. विदेशी कंपनी में नौकरी या फिर विदेश में बसने का सपना पूरा हो सकता है. पूजा पाठ में आपकी रूचि बढ़ेगी.
सिंह: सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है और सूर्य आपके स्वामी ग्रह भी हैं. सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव आपके जीवन में पड़ेगा, जिसके कारण आपके यश, कीर्ति, पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ा सम्मान मिल सकता है. आपको कोई सरकारी काम मिल सकता है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ सकती है. विदेश यात्रा का योग है. आपके पुराने अटके काम पूरे होंगे.
तुला: सूर्य के शुभ प्रभाव से आपकी आमदनी और आय के स्रोत दोनों ही बढ़ सकते हैं. आपके पास धन का आगमन होगा. बिजनेस करने वाले लोग नया काम शुरू कर सकते हैं या उनको कोई बड़ी डील हाथ लग सकती हैं, जिससे वे बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. जिन लोगों का एक-दो साल के अंदर विवाह हुआ है, उनके लिए संतान प्राप्ति का योग बनेगा.
वृश्चिक: सूर्य का राशि परिवर्तन आपकी राशि के लोगों के लिए एक वरदान की तरह हो सकता है. राजनेताओं के लिए यह समय शुभ और सफलतादायक हो सकता है. 16 अगस्त से आपको बड़े लोगों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा. इस बीच आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है. आपके दुश्मन परास्त होंगे. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में कामयाब रहेंगे.
मीन: सूर्य गोचर की वजह से मीन राशिवालों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. आपके गुप्त शत्रुओं की साजिशें नाकाम होंगी और आपका प्रभाव बढ़ेगा. आप 16 अगस्त से 16 सितंबर के बीच कोई बड़ा काम कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लोगों को कोई नया निवेश या नया पार्टनर मिल सकता है. हालांकि इस बीच आप यात्राएं कर सकते हैं, जिससे कुछ काम बन सकता है.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 09:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/surya-gochar-in-singh-2024-16-august-sun-transit-in-leo-positive-effects-on-6-zodiac-signs-mesh-mithun-singh-tula-vrischik-meen-8553267.html