Thursday, September 25, 2025
27 C
Surat

Surya Gochar December 2024: सूर्य करेंगे धनु में गोचर, इन 5 राशियों के लिए खरमास होगा अशुभ, धन हानि, आर्थिक तंगी की आशंका!



सूर्य देव का राशि परिवर्तन 15 दिसंबर रविवार को होगा. सूर्य देव धनु ​राशि में रात 10 बजकर 19 मिनट पर गोचर करेंगे और वे 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट तक इसमें रहेंगे. उसके बाद वे मकर में प्रवेश करेंगे. सूर्य के धनु में गोचर करते ही खरमास लग जाएगा, जो 14 जनवरी को खत्म होगा. खरमास का एक माह 5 राशि के लोगों के लिए अशुभ हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं धनु में सूर्य गोचर का राशियों पर अशुभ प्रभाव के बारे में.

सूर्य राशि परिवर्तन दिसंबर 2024: 5 राशिवाले रहें सावधान!
वृषभ: सूर्य गोचर का मिलाजुला प्रभाव वृषभ राशि के लोगों के जीवन में देखने को मिल सकता है. अटके हुए कामों के आगे बढ़ने की संभावना न के बराबर है. इसमें अभी और समय लग सकता है. 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. सेहत पर धन खर्च हो सकता है, इससे आपकी जमापूंजी प्रभावित हो सकती है. सड़क दुर्घटना की आशंका है, इसलिए आप वाहन सही से चलाएं.

मिथुन: सूर्य का गोचर मिथुन राशि के लोगों को धन हानि और आर्थिक तंगी की स्थिति में डाल सकता है. जो लोग व्यापार करते हैं, वे खरमास में कोई पार्टनरशिप का काम करें. यह आपके लिए धन हानि का कारण बन सकता है. इस समय में आप किसी को धन उधार न दें. वह पैसा डूब सकता है. दांपत्य जीवन में खटपट होने की आशंका है. इस बीच आप अपने ससुराल पक्ष के साथ रिश्तों को बेहतर करें, नहीं तो तनाव बढ़ सकता है.

कन्या: सूर्य का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लोगों के जीवन में टेंशन दे सकता है. खासकर बिजनेस करने वाले लोगों की लाइफ में. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर तनाव का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में भी कलह-क्लेश हो सकता है. ऐसे में संयम से काम लें, योग और ध्यान करें. आपको शांति मिल सकती है. इस बीच आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सर्दी के मौसम में आप अपनी सेहत का खास ध्यान रखें.

वृश्चिक: सूर्य गोचर वृश्चिक राशि वालों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लें, इससे हानि हो सकती है. खरमास के समय में आपके काम सफल होने की उम्मीद कम ही है. इसमें कुछ अड़चनें आ सकती हैं या फिर देरी हो सकती है. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए मिलाजुला परिणाम दे सकता है. हालांकि धन और करियर के लिए यह समय अच्छा रहेगा.

मकर: सूर्य का राशि परिवर्तन मकर राशि के लोगों की जेब पर नकारात्मक असर डाल सकता है. कामकाज के सिलसिले में आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, इसकी वजह से आपका धन खर्च होगा और आप आर्थिक तंगी का सामना कर सकते हैं. खरमास में आपके यश और कीर्ति को नुकसान पहुंचाने की ​कोशिश हो सकती है. आप कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचे. बदलते मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/surya-gochar-december-2024-negative-effects-of-sun-transit-in-dhanu-these-5-zodiac-people-will-face-money-health-problems-in-kharmas-8887327.html

Hot this week

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img