Tuesday, November 18, 2025
15 C
Surat

Surya Grahan 2024: कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, अद्भुत नजारे का भारत में क्या होगा असर, जानें सूतक काल


Second Solar Eclipse in 2024: सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व होता है. इसलिए अक्सर लोगों की इस बारे में जानने की इच्छा होती है. दरअसल, सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है, ऐसी स्थिति में पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश कम या पूरी तरह गायब हो जाता है. वैसे तो सूर्य ग्रहण सालभर में 1 बार ही लगता है. लेकिन इस 2024 में दूसरी बार लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का प्रतिकूल असर सभी राशियों पर पड़ता है. अब सवाल है कि आखिर, साल 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण कब है? कब था साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण? भारत में दिखेगा या नहीं? क्या होगा सूरत काल? इन सवालों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

इस दिन लगेगा साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र का कहना है कि इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने वाला है. इस ग्रहण का समय रात 09:13 से अगले दिन सुबह 03:17 तक रहेगा. यह ग्रहण बेहद लंबा होगा और इसकी अवधि करीब 6 घंटे की रहेगी. यह सूर्य ग्रहण रात में लगने के कारण भारत में नजर नहीं आएगा. हालांकि, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. इस दिन भी ये भारत नहीं दिखा था.

क्या है सूतक काल की टाइमिंग?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, चंद्र या सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल शुरू हो जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को सूतक काल में सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. हालांकि, इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. हालांकि, फिर एहतियात जरूरी है. इस दौरान आप भगवान का नाम ले सकते हैं.

कहां दिखेगा दूसरा सूर्य ग्रहण?

भारत में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण तो नहीं दिखेगा लेकिन आर्कटिक, अर्जेंटीना, फिजी, चिली, पेरू, ब्राजील, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर, दक्षिण अमेरिका आदि समेत कई अन्य देशों में भी इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने का अनुभव लोग पा सकेंगे. आपको बता दें कि जब पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए चंद्रमा सूर्य और धरती के बीच आ जाए तो सूर्य ग्रहण लगता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/surya-grahan-october-2024-date-time-in-india-solar-eclipse-kab-aur-kitne-baje-hai-8536076.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img