Last Updated:
Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है और यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. फिर भी ग्रहण के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें और 3 राशियों को ग्रहण के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कब लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण…

इस समय शुरू होगा ग्रहण काल
21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण रात 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा. मध्यकाल रात 1 बजकर 11 मिनट पर आएगा और समाप्ति सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर होगी. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट है. हालांकि, यह खगोलीय घटना भारत में दिखाई नहीं देगी, क्योंकि उस समय भारत में रात होगी. इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण मुख्य रूप से दक्षिणी गोलार्ध के क्षेत्रों जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका और कुछ प्रशांत द्वीपों में दिखाई देगा.

ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
चूंकि भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक नहीं लगेगा, जो आमतौर पर ग्रहण से 12 घंटे पहले लगता है. धार्मिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इस समय भोजन नहीं करना, नए कार्य की शुरुआत न करना, पूजा और ध्यान करना शुभ माना जाता है. ग्रहण के दौरान तुलसी, जल, अक्षत और अन्य पवित्र वस्तुओं से तर्पण करना अत्यंत लाभकारी होता है.
सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

सूर्य ग्रहण के तीन प्रकार
सूर्य ग्रहण के तीन प्रकार होते हैं. पहला है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक देता है और दिन के समय कुछ समय के लिए अंधेरा छा जाता है. दूसरा है आंशिक सूर्य ग्रहण, जिसमें चंद्रमा केवल सूर्य के कुछ हिस्से को ढकता है. वहीं तीसरा है वृत्ताकार सूर्य ग्रहण, जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढकने में छोटा रह जाता है और सूर्य के किनारों पर चमक दिखाई देती है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-on-sarva-pitru-amavasya-2025-know-timing-of-eclipse-keep-these-things-in-mind-during-eclipse-ws-kl-9646775.html