Saturday, October 4, 2025
25.5 C
Surat

Surya Grahan 2025: क्या सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन कर सकते हैं? जानें इस बारे में क्या कहते हैं हमारे शास्त्र


Last Updated:

Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा, जो कि भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, ग्रहण आंशिक हो या पूर्ण सूतककाल का व्यक्ति पर बहुत अधिक असर पड़ता है. ऐसे में ये जान…और पढ़ें

क्या सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन कर सकते हैं? जानें क्या कहते हैं हमारे शास्त्र

Surya Grahan 2025: क्या सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन कर सकते हैं? जानें इस बारे में क्या कहते हैं हमारे शास्त्र

हाइलाइट्स

  • सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को लगेगा.
  • ग्रहणकाल में खाना और सोना वर्जित है.
  • ग्रहणकाल में कीटाणु तेजी से फैलते हैं.

Surya Grahan 2025: हमने हमेशा ही अपने बडे-बुजुर्गों के मुंह से सुना है कि ग्रहण काल में खाना नहीं खाना चाहिए और ना ही सोना चाहिए. इस बात को हममें से कई लोग इन बातों को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन मन में सवाल जरूर आता है कि आखिर क्यों ग्रहण के दौरान खाने व सोने की मनाही होती है, इसकी पीछे क्या कारण है. क्या ऐसा करने से सच में कोई नुकसान होता है. तो आपको बता दें कि ग्रहणकाल के दौरान खाना, पीना सोना वर्जित माना जाता है. इस बात का जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है.

दरअसल, ग्रहणकाल में सिर्फ खाना खाने की ही नहीं बल्कि सोने की भी मनाही है और इसके साथ-साथ कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया है. बता दें कि स्‍कंद पुराण में सूर्यग्रहण के दौरान कुछ भी ना खाने-पीने का जिक्र मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं क‍ि सूर्यग्रहण के दौरान भोजन करना व सोना क्यों अशुभ माना जाता है?

कब पड़ रहा सूर्यग्रहण
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या तिथि पर 29 मार्च 2025 को लगेगा. जय ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा.

पुराणों में क‍िया गया है ऐसा उल्‍लेख
स्‍कंदपुराण में बताया गया है क‍ि चंद्रग्रहण हो या फिर सूर्यग्रहण दोनों के ही समय भोजन नहीं करना चाहिए. क्योंक ग्रहणकाल में यदि भोजन किया जाए तो इससे व्यक्ति के समस्त पुण्य नष्ट हो जाते हैं.
इसके साथ ही ज्‍योतिषियों के अनुसार माना जाता है कि ग्रहणकाल के दौरान कीटाणु बहुत तेजी से फैलते हैं और अगर इस दौरान भोजन किया जाये तो व विष के समान बन जाता है. इससे इस जन्‍म में तो शरीर को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता ही है, साथ ही साथ अगले जन्म में भी उसे कई तरह की पीड़ाओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए ही सूर्यग्रहण लगने के पहले खाद्य पदार्थों में कुश डाल दी जाती है, जिससे की ताकि सारे जीवाणु कुश में एकत्रित हो जाएं.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025 Tips: शनि अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं ना करें ये गलतियां, वरना बच्चे पर पड़ेगा बुरा असर

क्या ग्रहणकाल में सोया जा सकता है?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, सर्यग्रहण के दौरान सोने की भी मनाही होती है. क्योंकि माना जाता है कि अगर हम ग्रहणकाल की अवधि में सोते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर पर व हमरे जीवन पर पड़ता है. क्योंकि मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बहुत अधिक प्रभावी होती है. जिससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इसलिए सोना वर्जित माना जाता है.

homeastro

क्या सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन कर सकते हैं? जानें क्या कहते हैं हमारे शास्त्र


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/surya-grahan-2025-can-we-eat-and-sleep-during-solar-eclipse-know-what-our-shastra-says-9119804.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Vrishchik Rashifal 05 October

Last Updated:October 05, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img