Surya Grahan 2025 Tips For Kids: 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और साल 2025 में लगने वाले दो सूर्य ग्रहणों में से एक होगा. यह सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ ही हिस्सों में नजर आएगा. नासा के अनुसार, इस दिन चंद्रमा सूर्य के सामने आकर उसकी रोशनी को आंशिक रूप से ढक देगा. हालांकि, चंद्रमा की छाया का केंद्रीय हिस्सा पृथ्वी तक नहीं पहुंचेगा, इसलिए इस बार पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से सूर्य ग्रहण के दौरान आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं.
ग्रहण के दौरान बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी बातें
भोजन पहले ही करा दें
ग्रहण के दौरान भोजन करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस समय भोजन में नकारात्मक ऊर्जा समा जाती है. इसलिए ग्रहण शुरू होने से पहले बच्चों को भरपेट खाना खिला दें, ताकि वे ग्रहण के दौरान भूखे न रहें.
बच्चों को हाइड्रेट रखें
ग्रहण के दौरान बच्चों को अच्छी तरह से पानी पिलाएं और अगर संभव हो तो जूस या नारियल पानी भी दें, ताकि वे हाइड्रेटेड रहें और इस दौरान पानी मांगने की जरूरत न पड़े.
सौर विकिरण से बचाव
ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें (सौर विकिरण) बच्चों की कोमल आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए अगर बच्चा ग्रहण देखने की जिद करे, तो उसे सुरक्षित सोलर ग्लासेज (धूप का चश्मा) पहनाकर ही देखने दें. साधारण धूप के चश्मे से सूर्य ग्रहण बच्चों को न देखने दें.
बच्चों को सीधे ग्रहण न देखने दें
बच्चों की आंखों की टिश्यूज बहुत नाजुक होती हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि वे बिना किसी सुरक्षा के सीधे सूर्य ग्रहण न देखें. इसे देखने के लिए सुरक्षित चश्मे या विशेष उपकरणों का उपयोग करें. चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है, लेकिन सूर्य ग्रहण को सीधा देखना खतरनाक होता है.
ग्रहण के दौरान बाहर खेलने की जिद
अगर बच्चे ग्रहण के दौरान बाहर खेलने की जिद करें, तो इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन आपको उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. उसे इंडोर गेम खेलने के लिए कहें. बिना सुरक्षा के सूर्य ग्रहण को देखने से आंखों में रेटिना बर्न हो सकता है और स्थायी नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें- दीपक की बाती का पूरा जल जाने का क्या होता है मतलब? यहां जानिए शुभ या अशुभ किस बात का है ये संकेत!
कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
यह सूर्य ग्रहण एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. खासकर उत्तरी अमेरिका में यह सूर्योदय के समय होगा, जिससे वहां के लोग इसे सबसे अच्छे तरीके से देख सकेंगे. लेकिन भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-surya-grahan-2025-tips-for-kids-on-solar-eclipse-surya-grahan-par-bachhon-ka-dhyaan-kaise-rakhein-9114775.html