Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Surya Grahan Rules for Pregnant Women Solar Eclipse on Sarva Pitru Amavasya 2025 pregnant women | सर्वपितृ अमावस्या पर Surya Grahan, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बनी खतरनाक घड़ी, जानिए 7 जरूरी नियम


Last Updated:

Solar Eclipse 2025 Pregnant Women: 21 सितंबर को साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है और इस दिन पितृपक्ष का आखिरी दिन है. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण पूरी दुनिया में कहीं भी पड़े लेकिन इसका प्रभाव जरूर रहता है. हालांकि इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा लेकिन गर्भवती महिलाओं को कुछ बातों को विशेष ध्यान तभी भी रखना होगा. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

सर्वपितृ अमावस्या पर Surya Grahan, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए 7 जरूरी नियम
Surya Grahan Rules for Pregnant Women: सर्वपितृ अमावस्या पर साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. शास्त्रों में अमावस्या और ग्रहण को चिद्र तिथि माना गया है, जिसमें शुभ कार्य, विशेषकर गर्भधारण और प्रसव, अशुभ प्रभाव ला सकते हैं. सूर्य ग्रहण दिखे ना दिखे लेकिन सांस्कृतिक मान्यताओं में ग्रहण काल गर्भवती महिलाओं के लिए संवेदनशील समय माना गया है और इस समय जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष में माना गया है कि ग्रहण दिखे या ना दिखे लेकिन इसका प्रभाव अवश्य बना रहता है. आइए जानते हैं गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सलाह

आधुनिक विज्ञान में ग्रहण का गर्भ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र और सांस्कृतिक परंपराओं में ग्रहण काल में अजन्मे शिशु का नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाना आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि सूर्य एक है, पृथ्वी एक है, आसमान एक है तो ग्रहण भी एक रहेगा और ग्रहण भारत में दिखे या दिखे लेकिन इस प्रभाव अवश्य बना रहता है. इसलिए ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. ये सावधानियां वैदिक परंपराओं पर आधारित होती है, जो नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा देती हैं. आइए जानते हैं ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को किन नियमों का पालन करना चाहिए…

सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिलाएं इन 7 बातों का रखें ध्यान

  1. परंपरा के अनुसार, ग्रहण के समय चाकू, सुई, कैंची आदि धारदार चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, ताकि गर्भ में बच्चे पर कोई दाग ना लगे.
  2. ग्रहण के समय भोजन और पानी का सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि ग्रहण काल में नकारात्मक तरंगें भोजन और पानी में समा जाती हैं.
  3. ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाएं गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए. साथ ही आप इष्टदेव के मंत्र का जप भी कर सकते हैं.
  4. ग्रहण काल में प्रेग्नेंट महिलाओं को आराम करना चाहिए. मन ही मन ईश्वर का ध्यान और प्रार्थना करने में समय व्यतीत करना चाहिए.
  5. ग्रहण काल पेट पर कुशा (पवित्र घास) या तिल बांधने की परंपरा है, जिससे ग्रहण की नकारात्मक किरणें गर्भस्थ शिशु पर असर नहीं डालतीं.
  6. सूर्य मंत्र ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का जप ग्रहण काल में करने से शिशु पर पितृदोष और ग्रहण दोष का असर नहीं होता.
  7. ग्रहण खत्म हो जाने के बाद प्रेग्नेंट महिलाओं को स्नान कर शुद्धिकरण करना चाहिए.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सर्वपितृ अमावस्या पर Surya Grahan, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए 7 जरूरी नियम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/surya-grahan-2025-7-key-precautions-for-pregnant-women-revealed-ws-l-9642366.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img