Last Updated:
Surya Guru Pratiyuti Yog 2026: नए साल 2026 के पहले माह जनवरी में ग्रहों के राजा सूर्य और देवों के गुरु बृहस्पति के बीच एक विशेष युति होने जा रहा है, जिससे 5 राशिवालों को लाभ होने की उम्मीद है. 10 जनवरी दिन शनिवार को सूर्य और गुरु एक दूसरे से 180 डिग्री पर विराजमान होंगे, जिससे सुर्य गुरु प्रतियुति योग का निर्माण होगा, जो एक राजयोग के समान माना जाता है. सूर्य और गुरु की इस युति से धन, संपत्ति, ज्ञान, सामाजिक प्रतिष्ठा, पद, सुख और सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है. उस समय गुरु मिथुन राशि में और सूर्य देव धनु राशि में होंगे. आइए जानते हैं कि सूर्य और गुरु की इस युति से किन 5 राशिवालों को लाभ होने वाला है.

मेष: सूर्य और गुरु के प्रतियुति योग का शुभ प्रभाव मेष राशिवालों के जीवन में देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों का पद और प्रभाव बढ़ सकता है, आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. समाज में आपका नाम और रुतबा बढ़ने की उम्मीद है. शुभ प्रभाव से आपके काम सफल होंगे.

सिंह: प्रतियुति योग से सिंह राशिवालों का मनोबल मजबूत होगा और वे किसी भी काम काम को एनर्जी के साथ करेंगे और सकारात्मक परिणाम पा सकते हैं. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में अनुकूल सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. इस दौरान आपको निवेश का अच्छा मौका मिल सकता है. यह समय आपकी उन्नति का होगा.

तुला: प्रतियुति योग की वजह से तुला राशिवालों के धन में बढ़ोत्तरी हो सकती है. आपके अटके हुए धन मिल सकते हैं या इस समय में आय का कोई नया स्रोत बन सकता है, जिससे आपकी आमदनी बढ़ सकती है. कुल मिलाकर आपका आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत होगा. करियर में आपकी स्थिति मजबूत होगी और प्रमोशन या नई जॉब की बात हो सकती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

धनु: सूर्य और गुरु की युति का शुभ प्रभाव होने से धनु वालों को अपने काम में सफलता मिलेगी. पिता और गुरु से आपको विशेष मदद मिलने की उम्मीद है. पिता और गुरु की सेवा का मौका हाथ से न जाने दें. आपको लाभ होगा. विदेश यात्रा या विदेश से लाभ की उम्मीद है.

कुंभ: प्रतियुति योग से कुंभ राशिवालों को भी फायदा होने की उम्मीद है. इस समय में आपकी सैलरी बढ़ने या आय के नए स्रोत बनने की संभावना है. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनको खुशखबरी मिल सकती है. आपके विचार और काम की सराहना होगी, बॉस खुश होंगे. कामकाज की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-surya-guru-pratiyuti-yog-2026-positive-effects-5-lucky-zodiac-signs-january-horoscope-photogallery-ws-e-9989526.html







