Last Updated:
Surya Mangal Yuti 2025: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने कहा कि दीपावली से पहले सूर्य और मंगल की युति होगी. चार राशियों की किस्मत चमकेगी. नौकरी में प्रमोशन के योग के साथ नौटों की बारिश होगी.

अक्टूबर का महीना पर त्यौहार के नजरिए से तो खास है ही इसके साथ ही ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से भी या महीना बिल्कुल खास है. कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन इस महीने में करने वाले हैं, जिससे कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण होगा.

सभी ग्रह एक निश्चित चाल मे चलते हैं. जिसके कारण एक निश्चित समय में एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं. जिसका प्रभाव सीधा मानव जीवन के साथ-साथ 12 राशियों के ऊपर पड़ता है.

दीपावली से ठीक पहले ग्रहों के राजा सूर्य अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिस वजह से एक शुभ योग का भी निर्माण होने वाला है. जिसका प्रभाव तो 12 राशियों के ऊपर सकारात्मक और नकारात्मक के रूप में पड़ेगा. लेकिन चार ऐसी राशि है जिसके ऊपर विशेष सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. कौन सी है वह राशि जानते देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को दीपावली है, लेकिन उससे पहले यानी 17 अक्टूबर को सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे. जहां पहले से ही मंगल विराजमान है. सूर्य और मंगल की युति हो जाएगी, जिससे आदित्य मंगल राजयोग का निर्माण होगा. इसका प्रभाव चार राशियों के ऊपर सकारात्मक पड़ेगा. वह चार राशि है वृषभ, मिथुन, कर्क और तुला.

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत फलदायक रहेगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में नई राहें खुलेंगी. खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय प्रमोशन और पदोन्नति लेकर आ सकता है. व्यापारियों को भी नई डील और लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में खुशखबरी से वातावरण आनंदमय रहेगा.

आदित्य मंगल राजयोग से मिथुन राशि के ऊपर सकरात्मक प्रभाव पड़ेगा. क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली से लग्न भाव पर बनेगा. इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. व्यक्तित्व का निखार होगा. साथ ही आपके नए लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जो भविष्य में लाभकारी रहेंगे.

आदित्य मंगल राजयोग का प्रभाव कर्क राशि के ऊपर सकरात्मक पड़ेगा. ऐसे में आपके लिए कुछ सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. व्यापार में जो काम लंबे समय से रुका हुआ था, वह पूरा होगा. इस दौरान आपको किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे है.

आदित्य मंगल राजयोग का प्रभाव तुला राशि के ऊपर सकरात्मक पड़ेगा. इस युति के प्रभाव से तुला राशि वालों के सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी. माता लक्ष्मी की कृपा से तुला राशि वालों के बिजनस में अच्छी वृद्धि होगी. नए बिजनेस की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/monthly-horoscope-surya-mangal-yuti-on-17-october-brings-good-effect-on-vrshabh-mithun-kark-tula-local18-photogallery-ws-l-9700938.html