Last Updated:
Surya Mangal Yuti 2025: दिवाली से पहले बन रही सूर्य और मंगल की युति 5 राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इन राशि वालों के लिए मां लक्ष्मी की कृपा से अचनाक से धन लाभ के योग बनेंगे. वैदिक ज्योतिष में सूर्य और मंगल ग्रह दोनों ही अग्नि संबंध और बेहद ऊर्जावान वाले ग्रह माने जाते हैं. आइए जानते हैं दिवाली से पहले तुला राशि में सूर्य मंगल की युति का इन राशि वालों को क्या क्या फायदा मिलेगा.
Surya Mangal Yuti 2025 Horoscope: अक्टूबर का महीना ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से काफी शुभ फलदायी रहने वाला है. इस महीने की 20 तारीख को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा लेकिन उससे पहले 17 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य शुक्र ग्रह की राशि तुला में गोचर करने वाले हैं, जहां पहले से ही ग्रहों के सेनापित मंगल विराजमान हैं. इस तरह दिवाली से पहले तुला राशि में सूर्य और मंगल ग्रह की युति बन रही है. वैसे तो सूर्य और मंगल ग्रह की युति का प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 5 राशियों को इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा. इन राशियों को मां लक्ष्मी की कृपा से अच्छा फायदा होगा और परिवार के साथ दिवाली का पर्व बिना किसी टेंशन के धूमधाम से मनाएंगे. आइए जानते हैं दिवाली से पहले इन 5 राशि वालों को क्या क्या लाभ मिलेगा.
सूर्य मंगल युति का वृषभ राशि पर प्रभाव
सूर्य मंगल युति का सिंह राशि पर प्रभाव
सूर्य मंगल युति का कन्या राशि पर प्रभाव
सूर्य मंगल युति का तुला राशि पर प्रभाव
सूर्य और मंगल ग्रह की युति आपकी ही राशि के लग्न भाव में बन रही है, जिसका आपको अच्छा फायदा मिलेगा. इस युति के प्रभाव से तुला राशि वालों के सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी. माता लक्ष्मी की कृपा से तुला राशि वालों के बिजनस में अच्छी वृद्धि होगी और नए बिजनेस की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल है. इस राशि के जो जातक काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें मनचाही नौकरी मिल सकती है. तुला राशि वालों के परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और दोस्तों के साथ जीवन का आनंद लेंगे. तुला राशि वाले धूमधाम से दिवाली का पर्व मनाएंगे और माता लक्ष्मी की कृपा से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
सूर्य मंगल युति का कुंभ राशि पर प्रभाव
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/surya-mangal-yuti-on-17-october-before-diwali-maa-lakshmi-will-bless-tula-kanya-kumbh-and-these-five-zodiac-signs-ws-kln-9678500.html