Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

The right color and the right day will make your wedding more auspicious, but don’t make these mistakes. – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Ayodhya News: शादी से जुड़ी तैयारी लोग एक-दो महीने पहले से ही शुरू कर देते हैं. शादी की तैयारी शादी में होने वाली रस्म से जुड़े कई वास्तु नियम भी बताए गए हैं. जो बहुत कम ही लोग जानते हैं तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि अगर आप शादी का कार्ड छपवाने जा रहे हैं. तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

ayodhya

शादी ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है. शादी ब्याह को लेकर लोग एक महीने पहले से ही सभी तैयारियां शुरू कर देते हैं सजावट से लेकर कपड़े की खरीदारी गिफ्ट और कार्ड को लेकर कई महीने पहले ही तैयारी शुरू हो जाती है. अगर शादी के कार्ड की बात करें तो इससे जुड़े कई वास्तु नियम भी बताए गए जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है

ayodhya

शादी के कार्ड को बांटने के लिए कौन सा दिन वास्तु के अनुसार सही माना जाता है, किस रंग का कार्ड वास्तु के अनुसार शुभ होता है, तो चलिए अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से विस्तार से जानते हैं .

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी का कार्ड बांटने से पहले भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए और पहले कार्ड भगवान गणेश को समर्पित करना चाहिए. कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश को प्रसन्न किया जाता है. कहा जाता है आने वाला हर विघ्न ऐसा करने से दूर होता है.

ayodhya

वैसे तो शादी का कार्ड बांटने के लिए हर दिन शुभ होता है, लेकिन अगर गुरुवार का दिन हो तो यह और भी शुभ माना जाता है, क्योंकि गुरुवार का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है. विशेष रूप से शादी और करियर के लिए यह ग्रह बेहद महत्वपूर्ण होता है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी का कार्ड छपवाने से पहले कार्ड के रंग और कलर का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शादी का कार्ड हमेशा लाल, मेहरून, गुलाबी, पीला, क्रीम रंग का होना चाहिए. यह रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है,

ayodhya

शादी का कार्ड छपवाने के बाद अगर आप घर लेकर आते हैं, तो उसे हमेशा ईशान कोण यानी कि उत्तर और पूर्व दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि घर का यह दिशा बेहद शुभ माना जाती है. कहा जाता है इस दिशा में देवी देवता का वास होता है ऐसा करने से समस्त देवी देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कार्ड के ऊपर कभी भी भारी चीज को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सही रंग और सही दिन बना देगा शादी को और शुभ, भूल कर भी ना करें ये गलतियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shadi-ka-card-kaun-se-rang-ka-hona-chahiye-aur-sabse-pahle-kise-dena-chahiye-wedding-card-kis-din-dena-hota-hai-shubh-local18-photogallery-9857870.html

Hot this week

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...

Topics

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img