Last Updated:
Ayodhya News: शादी से जुड़ी तैयारी लोग एक-दो महीने पहले से ही शुरू कर देते हैं. शादी की तैयारी शादी में होने वाली रस्म से जुड़े कई वास्तु नियम भी बताए गए हैं. जो बहुत कम ही लोग जानते हैं तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि अगर आप शादी का कार्ड छपवाने जा रहे हैं. तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

शादी ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है. शादी ब्याह को लेकर लोग एक महीने पहले से ही सभी तैयारियां शुरू कर देते हैं सजावट से लेकर कपड़े की खरीदारी गिफ्ट और कार्ड को लेकर कई महीने पहले ही तैयारी शुरू हो जाती है. अगर शादी के कार्ड की बात करें तो इससे जुड़े कई वास्तु नियम भी बताए गए जिन्हें ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है

शादी के कार्ड को बांटने के लिए कौन सा दिन वास्तु के अनुसार सही माना जाता है, किस रंग का कार्ड वास्तु के अनुसार शुभ होता है, तो चलिए अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से विस्तार से जानते हैं .

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी का कार्ड बांटने से पहले भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए और पहले कार्ड भगवान गणेश को समर्पित करना चाहिए. कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश को प्रसन्न किया जाता है. कहा जाता है आने वाला हर विघ्न ऐसा करने से दूर होता है.

वैसे तो शादी का कार्ड बांटने के लिए हर दिन शुभ होता है, लेकिन अगर गुरुवार का दिन हो तो यह और भी शुभ माना जाता है, क्योंकि गुरुवार का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है. विशेष रूप से शादी और करियर के लिए यह ग्रह बेहद महत्वपूर्ण होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी का कार्ड छपवाने से पहले कार्ड के रंग और कलर का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शादी का कार्ड हमेशा लाल, मेहरून, गुलाबी, पीला, क्रीम रंग का होना चाहिए. यह रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है,

शादी का कार्ड छपवाने के बाद अगर आप घर लेकर आते हैं, तो उसे हमेशा ईशान कोण यानी कि उत्तर और पूर्व दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि घर का यह दिशा बेहद शुभ माना जाती है. कहा जाता है इस दिशा में देवी देवता का वास होता है ऐसा करने से समस्त देवी देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कार्ड के ऊपर कभी भी भारी चीज को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shadi-ka-card-kaun-se-rang-ka-hona-chahiye-aur-sabse-pahle-kise-dena-chahiye-wedding-card-kis-din-dena-hota-hai-shubh-local18-photogallery-9857870.html







