Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Today’s horoscope and remedies for Capricorn, know how the day will be on 28 January 2025..


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 28 जनवरी के दिन मकर राशि के चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेगे. इसलिए 28 जनवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए थोड़ा खराब रहेगा. मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों क…और पढ़ें

X

मकर

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए 28 जनवरी का दिन थोड़ा भारी और चुनौती पूर्ण रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन मकर राशि वालों के लिए खराब है. आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कार्यस्थल पर भी आज आपके ऊपर काम का दबाव रहने वाला है जिससे इस राशि के जातक आज खुद को थका हुआ भी महसूस करेंगे.

मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों को 28 जनवरी यानी आज के दिन विशेष सावधान रहने की जरूरत हैं. इस राशि के पति पत्नियों के बीच आज लड़ाई – झगड़ा होने संकेत है. हालांकि मकर राशि के लवर्स के लिए यह दिन खास और यादगार साबित हों सकता है. लव अफेयर वालों का आज किसी के साथ नया रिलेशन भी बन सकता है. इसके अलावा, मकर राशि वालों के लिए अपने लवर्स को प्रपोज करने के लिए भी यह दिन अच्छा रहेंगा.

आज कार्य का भार बढ़ा रहेगा
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 28 जनवरी के दिन मकर राशि के चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेगे. इसलिए 28 जनवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए थोड़ा खराब रहेगा. मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आज कार्य का भार बढ़ा रहेगा. इस राशि वालों का आज शारीरिक स्वास्थ्य भी खराब रहने की संकेत है. मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी दिन खराब है. इस दिन आर्थिक नुकसान होने की पूरी संभावनाएं है. इसलिए भूल कर भी दिन व्यापार में किसी तरह का निवेश न करें.

दांपत्य जीवन वालों के लिए रहेगा खराब
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि मकर राशि के दांपत्य जीवन वालों के लिए भी दिन खराब रहेगा. पति पत्नियों के मध्य भी आज कलह बना रहेंगा. उनका स्वास्थ्य भी खराब है. हालांकि दांपत्य जीवन वालों को आज संतान की तरफ से किसी प्रकार की खुशखबरी मिल सकती है.

लवर्स और स्टूडेंट के लिए अच्छा है आज का दिन
ज्योतिषी का कहना है कि आज का दिन मकर राशि के लवर्स और स्टूडेंट के लिए ही केवल अच्छा है. नवयुवकों के आज नए प्रेम प्रसंग स्थापित हो सकते हैं. मकर राशि के छात्रों के लिए भी आज उच्च शिक्षा प्राप्ति के योग रहेंगे. घर के बड़े बुजुर्गों का बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य भी आज उत्तम रहेगा.

जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी का कहना है कि आज के दिन को खास बनाने के लिए मकर राशि जातकों को स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करने होंगे और सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा.

homeastro

आज का दिन रहेगा खराब,नौकरी में काम का दबाव, व्यापार में होगा आर्थिक नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-4-local18-8990005.html

Hot this week

कन्नौज का रहस्यमयी मंदिर, नवरात्रि में दर्शन मात्रा से मिलता है संतान सुख

कन्नौज का यह प्राचीन माता क्षेमकली मंदिर अपनी...

इन बीमारियों में भूल कर भी ना खाएं बैगन, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है,...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img