Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 2 फरवरी, रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और तिथि पंचमी रहेगी. ज्योतिषी के अनुसार 2 फरवरी का दिन…और पढ़ें

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 2 फरवरी, आज रविवार का दिन भी भारी रहने वाला है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज व्यापार में नुकसान होने और व्यापार में उतार-चढ़ाव आने के संकेत है. गृहस्थ जीवन के लिए भी आज का दिन भारी है. पति पत्नियों के बीच आज किसी छोटी सी बात को लेकर बड़ा वाद – विवाद हो सकता है. दांपत्य जीवन वालों को आज के दिन सतर्क रहने की जरूरत है.
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 2 फरवरी, रविवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और तिथि पंचमी रहेगी. ज्योतिषी के अनुसार 2 फरवरी का दिन भी मकर राशि के जातकों के लिए भारी है. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कारोबार में बड़े उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है.
गृहस्थ जीवन वालों के लिए भारी है आज का दिन
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि गृहस्थ जीवन वालों के लिए भी आज का दिन भारी है. दांपत्य जीवन में पति पत्नियों के मध्य आज किसी पुराने वाद विवाद को लेकर विवाद होने की संभावना है. बच्चों के स्वास्थ्य में भी आज गिरावट रहेगी. इसके अलावा मकर राशि के स्टूडेंट को भी आज तनाव और माइग्रेन जैसी स्थिति बनी रहेंगी.
नौकरीपेशा वर्ग पर रहेगा कार्य का भार
नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी आज का दिन थोड़ा भारी है. कार्यस्थल पर आज कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. ऑफिस में काम का लोड रहने के कारण आज तनाव भी बना रहेंगा.
अनावश्यक बढ़ेगा खर्च
मकर राशि के जातकों का आज अनावश्यक खर्च भी बढ़ेगा. आज कोई यात्रा भी तय करनी पड़ सकती हैं. ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सावधानी बरतने वाला दिन है. उपाय के रूप में इस दिन मकर राशि के जातकों को आदित्य हृदय स्त्रोतम का पाठ करना है. और अगर संभव हो तो तांबे के लोटे में गुड़, रोली, हल्दी चावल, इत्र आदि मिलाकर भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र का जाप करते हुए यें जल उत्तर दिशा की ओर मुख करते हुए सूर्य भगवान को चढ़ाना है.
Karauli,Rajasthan
February 02, 2025, 09:18 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-6-local18-9002322.html