Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है 4 फरवरी मंगलवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन अश्वनी नक्षत्र और सप्तमी तिथि रहेगी. इस राशि के लवर्स को आज सावधान रहने की खास ज…और पढ़ें

मकर राशि वालों का आज का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज यानि 4 फरवरी, मंगलवार का दिन बेहद खास हैं. बड़े कार्यों को लेकर कई दिनों से चल रहा तनाव आज खत्म हो सकता है. विशेषकर मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए ज्योतिषी के अनुसार आज का दिन खास है. काम को लेकर नौकरी में जो तनाव कई दिनों से बन रहा है. वह आज समाप्त हो सकता है.
मकर राशि की दांपत्य जीवन वालों के लिए भी आज का दिन खास रहने वाला है. पति – पत्नियों के बीच जो कई दिनों से मनमोटाव बना हुआ था. वह आज ख़त्म होने वाला है. संतान पक्ष की ओर से भी आज कोई बड़ी खुशखबरी मकर राशि के जातकों को मिल सकती है.
नौकरीपेशा लोगों के लिए खास दिन
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है 4 फरवरी मंगलवार के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन अश्वनी नक्षत्र और सप्तमी तिथि रहेगी. 4 फरवरी का दिन मकर राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेंगा. विशेषकर मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों के आज का दिन खास है. कार्यस्थल पर कई दिनों से बनने वाला तनाव समाप्त होगा. मकर राशि के व्यापार से जुड़े हुए लोगों के लिए भी आज का दिन अच्छा है. व्यापार के विस्तार होने के आज योग बन रहे हैं. मकर राशि के व्यापारियों को आज के दिन आकस्मिक धन लाभ होने के भी संकेत है.
लवर्स को रहना होगा आज सावधान
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के लवर्स को आज सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच आज नोक – झोंक बनी रह सकती है. इसके अलावा, मकर राशि वालों को आज खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा. किसी लंबी यात्रा के योग भी आज बन सकते है.
आज करें यह उपाय
आज के दिन को और भी खास बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को पीपल के 11 पत्ते लेने है और उनकी माला बनाकर, उन सभी के ऊपर रोली से जय श्री राम लिखकर इस माल को हनुमान जी के मंदिर में चढाना है.
Karauli,Rajasthan
February 04, 2025, 08:03 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-prediction-8-local18-9006465.html