Friday, October 10, 2025
25 C
Surat

Travelling Rules: अगर आप अक्सर ट्रैवलिंग करते हैं तो इन ज्योतिष नियमों का अवश्य करें पालन, सफलता चूम लेगी कदम!


ज्योतिष के मुताबिक यात्रा : कभी बिजनेस के सिलसिले में तो कभी किसी रिश्तेदारों से मिलने के लिए यात्रा करनी पड़ती है तो कभी कभी सैर-सपाटे और मूड बदलने के लिए भी यात्रा करते हैं. यानी जीवन में किसी न किसी उद्देश्य से हर व्यक्ति को कभी-कभी यात्रा करनी पड़ती है. कुछ यात्राएँ सुखद और आरामदायक होती है तो कुछ ऐसी भी यात्राएँ हो जाती है जो कठिनाई और परेशानियों की वजह से दुःखद एहसास बनकर रह जाती हैं. ज्योतिषशास्त्र में यात्रा के संदर्भ में कुछ नियमों का वर्णन किया गया है. माना जाता है कि इन नियमों का पालन किया जाए तो यात्रा सुखद और उद्देश्य में सफलता दिलाने वाली होती है.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

यात्रा के संदर्भ में दिन का महत्व : ज्योतिषशास्त्र के नियम के अनुसार सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने पर दिशाशूल लगता है. दिशाशूल का अर्थ है संबंधित दिशा में बाधा और कष्ट प्राप्त होना. इसलिए सोमवार एवं शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल लगता है. मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा अनुकूल नहीं होती है तथा गुरूवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा कष्टकारी होती है.

दक्षिण की दिशा में यात्रा के लिए सोमवार को उत्तम माना जाता है. मंगलवार पूर्व व दक्षिण दोनों ही दिशाओं में यात्रा के लिए शुभ होता है. बुधवार के दिन पूर्व एवं पश्चिम दिशा की यात्रा अनुकूल रहती है. गुरूवार को दक्षिण दिशा को छोड़कर अन्य सभी दिशाओं में यात्रा सुखद रहती है. शुक्रवार के दिन शाम के समय शुरू की गयी यात्रा सुखद और शुभ फलदाय होती है.

शनिवार के विषय में कहा गया है कि शनिवार को अपने घर की यात्रा को छोड़कर अन्य किसी भी स्थान की यात्रा लाभप्रद नहीं होती है. शनिवार के दिन यात्रा करना अशुभ माना गया है. रविवार के दिन पूर्व दिशा में की गयी यात्रा उत्तम रहती है.

यात्रा दोष दूर करने के उपाय : कई बार न चाहते हुए भी उस दिशा में यात्रा करनी पड़ती है जिस दिशा में दिशाशूल होता है. इस दोष को दूर करने के लिए ज्योतिषशास्त्र में सामान्य सा उपाय बताया गया है. सोमवार के दिन दर्पण देखकर और दूध पीकर यात्रा करें. मंगलवार को गुड़ खाकर, बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करें. गुरूवार को दही, शुक्रवार को जौ खाकर अथवा दूध पीकर सफर पर निकलें. शनिवार को उड़द या अदरक खाकर जाएं. रविवार को घी अथवा दलिया खाकर यात्रा करनी चाहिए. यह ऐसे उपाय हैं जिनका प्रयोग पीढ़ियों से होता चला आ रहा है.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

यात्रा के लिए शुभ दिशा और दिन:
1. मंगलवार और शनिवार को दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ मानी जाती है.
2. शुक्रवार और सोमवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना शुभ माना जाता है.
3. उत्तर दिशा की ओर गुरुवार को यात्रा करना शुभ माना जाता है.
4. रविवार के दिन पूर्व दिशा में की गयी यात्रा उत्तम रहती है.

यात्रा से जुड़े कुछ उपाय:
1. यात्रा से पहले गाड़ी की पूजा करें.
2. घर से निकलने से पहले नींबू लें और उसे गाड़ी के पहियों की नीचे रखकर उस गाड़ी से यात्रा करें.
3. यात्रा से जुड़े अपशकुनों की अनदेखी न करें.
4. अगर घर से निकलते समय किसी के साथ तकरार हो जाए या फिर कोई पीछे से टोक दे तो थोड़ा रुक कर यात्रा के लिए निकलें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-who-travel-daily-for-work-follow-these-astrological-tips-you-will-get-success-in-every-work-8813749.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img