Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Tuesday born people personality: स्वभाव से थोड़े उग्र और साहसी होते हैं मंगलवार को जन्मे लोग, जानें इनके बारे में सबकुछ


Tuesday Born People: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके पास अपनी कुंडली या जन्मतिथि नहीं होती, लेकिन उन्हें अपना जन्म का दिन याद होता है. आज हम बात करेंगे उन लोगों की जिनका जन्म मंगलवार को हुआ है. हर दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित होता है. इसलिए इस दिन पैदा हुए लोगों में मंगल ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है, जो ऊर्जा और साहस का प्रतीक है. मंगलवार को जन्मे लोग आमतौर पर ऊर्जावान और आत्मविश्वासी होते हैं. ये स्वाभाविक लीडर होते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

मंगलवार को जन्मे लोगों की विशेषताएं
मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है और यह दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग जब इस संसार में आते हैं, तो उनके घर में जमीन-जायदाद से जुड़ा विकास होता है. ये लोग स्वभाव से थोड़े उग्र और साहसी होते हैं. इनके पिता प्रभावशाली होते हैं, परंतु जीवन में कुछ समझौते करना पड़ता है. इनकी माता अक्सर पूजा-पाठ करने वाली होती हैं.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान और खरीदारी, चमक जाएगी किस्मत!

देखने में आकर्षक होते हैं
मंगलवार को जन्मे लोग देखने में आकर्षक होते हैं. इन्हें व्यायाम, खेलकूद और शारीरिक गतिविधियां बेहद पसंद होती हैं.

करियर और सफलता के क्षेत्र
मंगलवार को जन्मे लोग सुरक्षा सेवाओं, मेडिकल (विशेषकर सर्जरी), खेल, एक्टिंग, पुलिस, सेना और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हैं. ये लोग व्यवसाय में भी सफल होते हैं, विशेषकर अगर वह भूमि, खनिज, पेट्रोलियम, तांबा या रियल एस्टेट से जुड़ा हो.

योजना बनाकर करते हैं काम
इनकी एक खास बात होती है कि ये कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी पूरी योजना बनाते हैं, जल्दबाज़ी नहीं करते. धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से ये मंज़िल तक पहुंचते हैं.

प्रेम और वैवाहिक जीवन
प्रेम संबंधों में ये लोग चंचल स्वभाव के होते हैं और जीवन में एक से अधिक प्रेम संबंधों की संभावना रहती है. वैवाहिक जीवन में अक्सर तनाव देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- इस मूलांक की लड़कियों का दिमाग होता है कंप्यूटर से भी तेज, बनती हैं ऑफिस की फेवरेट एंप्लॉय, प्यार में हमेशा करती हैं ऐसी डिमांड!

  • कमज़ोरियां और सावधानियां
    मंगलवार को जन्मे लोग कई बार क्रोध में अपना संतुलन खो बैठते हैं. इन्हें चाहिए कि वे गुस्से पर नियंत्रण रखें.
  • गाड़ी चलाते समय, प्रतियोगिता के समय या जोखिमपूर्ण काम करते हुए इन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.
  • इनके कई बार गुप्त शत्रु भी होते हैं, इसलिए इन्हें सोच-समझकर और विवेक से हर फैसला लेना चाहिए.

उपाय

मंगलवार को नमक नहीं खाएं.

हनुमान जी और शिव जी की पूजा करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-born-on-tuesday-are-a-bit-aggressive-and-courageous-by-nature-know-everything-about-them-ws-kl-9192145.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img