Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

Tula Rashifal : आज बनेंगे बिगड़े काम…स्वास्थ्य रहेगा उत्तम, हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए जरूर कर लें यह काम



पूर्णिया : तुला राशि वाले जातक के लिए मंगलवार बहुत ही लाभप्रद रहने वाला है. वही इस दिन तुला राशि वाले जातक को एक साथ कई लाभ हों सकते हैं. मनचाहे कार्यों में पूरी तरह से सफलता मिलने की उम्मीद है, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए यह उपाय कर सकते हैं.

तुला राशि के जातक पिछले कई दिनों से अपने राशिफल के परिणामों से चिंतित रहते थे लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जी हां आज मंगलवार को तुला राशि के जातकों पर बजरंगबली अपनी कृपा बरसायेंगे जिससे तुला राशि के जातक का दिन महीने का सबसे उत्तम बीतेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं…

पैसा होगा डबल, परिवार का सहयोग सहित अन्य काम होंगे पूरे
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि आज 7 जनवरी 2025 मंगलवार का दिन तुला राशि वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा. परंतु उन्हें अधिक पानी पीने की आवश्यकता है. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. वहीं अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आज का समय उत्तम रहेगा. आज के दिन पढ़ाई में छात्र छात्रों की रुचि बढ़ेगी और पीछे की कुछ भूली हुई बातों को याद करने में सफल होंगे. परीक्षार्थी को अपने परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता मिलेगी.

पारिवारिक दृष्टि से आज का समय बहुत अनुकूल रहेगा. व्यक्तिगत चीजों में आपको अपने लाइफ पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा. आज के दिन तुला राशि वाले जातक यात्रा करने के लिए निर्णय लेने पर सफल होंगे और यात्रा सुखद होगा. वहीं तुला राशि जातक के निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में लगा हुआ पैसा डबल होगा एवं सामाजिक कार्यों में रुचि और सलंग्नता बढ़ेगी. वही रोजगार और व्यापार में तरक्की होगा.

इन उपायों को करने से बजरंगबली की बरसेगी कृपा
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर कहते है कि आज तुला राशि वाले जातक पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहेगी. ऐसे मे जातक को आज के दिन हनुमान जी के मन्दिर जाकर उनकी पूजा अर्चना करें उन्हें लाल फूल और चंदन और मिठाई अर्पित करें जिससे आपका दिन और भी बेहतर होगा और अपने मनचाहा कार्यो में निश्चित सफलता मिलेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-libra-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-local18-8943627.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img