Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

Tula Rashifal Today: आज बनेंगे सारे बिगड़े काम, पैसों की होगी बरसात! तुला राशि वाले प्रेम प्रसंग में रहे सतर्क, वरना…


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

तुला राशि के जातक के लिए गुरुवार 6 फरवरी 2025 को तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर और स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. आज उन्हें अपने मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी.

X

तुला

तुला राशिफल

हाइलाइट्स

  • आज आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा.
  • प्रेम प्रसंग में सतर्क रहें, विवाद हो सकता है.
  • गाय को केला खिलाएं, गुलाबी वस्त्र पहनें.

पूर्णिया:- अक्सर अपनी राशि को लेकर लोग सतर्क रहते हैं और रोज जानना चाहते हैं कि आज उनकी राशि का योग क्या है. इन्हीं राशियों में से एक तुला राशि वालों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. आज का दिन इनके लिए खुशियों वाला रहेगा. लेकिन कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है, वरना बने बनाए काम पर पानी फिर सकता है. वहीं आज आपका रूका हुआ धन वापस मिलेगा, प्रेमिका का प्यार और बुजुर्गो का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज अगर आप इन उपायों को करते हैं, तो पूरा दिन बेहतर बीतेगा.

माता-पिता का मिलेगा पूरा प्यार, धन होगा अपार
जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा Bharat.one को बताते हैं कि तुला राशि के जातक के लिए गुरुवार 6 फरवरी 2025 को तुला राशि वाले जातक का दिन शरीर और स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. आज उन्हें अपने मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. आज किसी बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा. वहीं आज अध्ययनरत्न विद्यार्थी के लिए सुखद रहेगा. यदि आज कोई परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, तो उन्हें अच्छे अंकों से सफलता मिलेगी.

प्रेम प्रसंग मे रहे सतर्क, मिलेगा बुजुर्गों का साथ
आज आपके अनावश्यक विरोधी बन सकते हैं, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आज अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज आप अपने साथी के साथ समय व्यतीत करेंगे और यात्रा करने की भी संभावना बन रही है. आज आपको भाग्य के लिए अच्छा दिन मिलेगा. आज के दिन आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. यदि डूबा हुआ पैसा है, वह भी वापस आएगा. अपने से उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आज के दिन माता-पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंग वाले जातक को आज सावधानी बरतने की जरूरत है. अनावश्यक कारण से आपसी विवाद हो सकते हैं. यात्रा के समय थोड़ा ध्यान रखना आवश्यक है अन्यथा आर्थिक क्षति होने की संभावना बन रही है.

आज करें ये जरूरी उपाय
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर Bharat.one को बताते हैं कि आज के दिन आप गाय को केला खिलाएं. पक्षी को चना और गुड़ खिलाना अति लाभकारी होगा. आज अपने माथे पर केसर का तिलक अवश्य लगाएं और आज के दिन आप गुलाबी रंग का वस्त्र धारण करें, पूरा दिन बेहतर बीतेगा.

homeastro

तुला राशि वाले आज हो जाएं सावधान! सामने आ सकता है ये संकट, कैसा रहेगा दिन

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-aaj-tula-rashifal-today-libra-horoscope-love-career-business-spoiled-work-rain-of-money-local18-9010176.html

Hot this week

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...

Topics

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025 9 october | Shukra Gochar positive negative zodiac impact on mesh to meen rashi | venus transit effects |...

Shukra Gochar Kanya Rashi 2025: प्रेम, सौंदर्य, रिश्तों...

This sag chutney – Jharkhand News

Last Updated:October 03, 2025, 07:19 ISTFutkal Saag Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img