Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

Tulsi Niyam: अगर घर की तुलसी सूख जाए तो क्या करें? फेंक दें या किसी काम में कर सकते यूज, पंडित जी जान लें


Tulsi Vastu Tips: सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व होता है. इस पौधे के बिना आंगन अधूरा सा लगता है. ये पौधा धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. यह एनवायरमेंट को हेल्दी बनाने के साथ-साथ, इसकी पत्तियां हेल्थ प्रॉब्लम को भी दूर करने में लाभकारी होती हैं. तुलसी का हरा-भरा पौधा तो लाभदायक है ही, इसके साथ ही सूखने के बाद भी इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग तुलसी का पौधा सूखने पर इसे फेंक देते हैं. लेकिन, ऐसा करना गलत है. ऐसे में इसे फेंकने के बजाय कुछ काम में यूज किया जा सकता है. अब सवाल है कि आखिर तुलसी सूख जाए तो क्या करें? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

हवन-पूजन में करें इस्तेमाल

ज्योतिषाचार्य बताते है कि, यदि तुलसी सूख जाए तो इसकी लकड़ी का हवन में इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, तुलसी की लकड़ी से निकलने वाली खुशबू घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है. साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, इसे जलाने पर घर में मौजूद कीटाणु खत्म होते हैं. इसके अलावा, यदि आप चाहें तो तुलसी की लकड़ी को चंदन की तरह घिसकर भी यूज कर सकते हैं.

खाने का बढ़ा सकते स्वाद

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख गया है, तो पौधे को फेंकने या जल में प्रवाहित करने के बजाय, उसकी सारी पत्तियों को तोड़कर आप अलग-अलग तरह से खाने में इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप तुलसी की ढेर सारी सूखी हुई पत्तियों को तोड़कर, मिक्सर ग्राइंडर में उसका पाउडर बना लें. अब इसे एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रख दें. इस पाउडर को आप चाय या काढ़े में इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी और सर्दी जुकाम की प्रॉब्लम से भी राहत मिलेगी.

पौधों के लिए खाद बनाएं

तुलसी के पौधे को खाद के रूप में करें इस्तेमालअगर गमले में लगे तुलसी के पौधे सूख गए हैं, तो फेंकने के बजाय इनका इस्तेमाल गार्डन में लगे अन्य पौधों के लिए खाद के रूप में किया जा सकता है. इसके लिए तुलसी के सूखे पौधे को गमले से निकालकर, इसकी पत्तियों को अलग कर लें. अब इसे हाथों से मसलते हुए, बारीक चूर्ण बना लें. अब इसे गमले की मिट्टी में डंप कर दें. ऐसा करने से मिट्टी की फर्टिलिटी बढ़ जाएगी. अब इस मिट्टी में जो भी प्लांट लगाया जाएगा वह बहुत ही हेल्दी तरीके से ग्रो करेगा.

तुलसी की मंजरी से उगेगा नया पौधा

अगर आपके गार्डन में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख गया है तो आप उसी सूखे हुए पौधे से नया तुलसी का पौधा उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले सूखे हुए तुलसी के पौधे को गमले से हटाकर, उसकी मंजरियों (बीज) को अलग कर लें. अब इसे उसी गमले में मिट्टी के अंदर डंप कर दें. इसमें समय-समय पर पानी देते रहें. जल्द ही गमले में नया तुलसी का पौधा उग आएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sukhi-tulsi-plant-ke-upay-dried-basil-ka-kya-karen-know-5-amazing-benefits-in-hindi-know-from-expert-8774623.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img