Sunday, November 2, 2025
27 C
Surat

Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, खुश होकर दौलत से भर देंगी तिजोरी!


Last Updated:

Tulsi Vivah Ke Upay: तुलसी विवाह पर तुलसी को सुहाग का सामान, घी का दीया, गन्ने का रस, जल और कच्चा दूध चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन व सुख शांति बनी रहती है.

ख़बरें फटाफट

Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा!तुलसी विवाह में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा. (AI)

Tulsi Vivah Ke Upay: तुलसी हिन्दू धर्म के पवित्र पौधों में से एक है. तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है. इसलिए तुलसी के बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. मान्यता है कि यदि आप तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करते हैं तो इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. धन की कमी नहीं होती है, करियर में सफलता मिलती है और घर में हमेशा शांति बनी रहती है. ऐसे में लोग माता तुलसी को प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. हालांकि, इन परेशानियों से बचना तभी संभव है, जब आप तुलसी से जुड़े उपाय करते हैं. ये उपाय आप किसी अन्य शुभ दिन में भी कर सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर धन-लाभ के लिए क्या करें? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

विवाह के दिन तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 शुभ चीजें

सुहाग का सामान: हिंदू पंचांग के अनुसार, तुलसी विवाह के अलावा, हर महीने आने वाली दोनों एकादशी की तिथि पर तुलसी के पौधे पर सुहाग की चीजें जरूर चढ़ाना चाहिए. इसके लिए चूड़ी, बिंदी, लाल चुनरी, सिंदूर, कुमकुम इत्यादि चीजें अर्पित की जा सकती हैं. माना जाता है कि, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं. साथ ही जातक की मनोकामनाएं भी पूर्ण करती हैं.

घी का दीया: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, शास्त्रों में विदित है कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी पौधे के पास घी का दीपक जलाना जरूर चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से तुलसी माता प्रसन्न होती हैं. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है धन प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही ग्रह भी दूर होते हैं.

गन्ने का रस: धर्म शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी विवाह के अलावा हर पंचमी तिथि को तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ गन्ने का रस भी चढ़ाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि, इस उपाय को करने से घर में हमेशा धन और सुख-शांति बनी रहेगी. जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

जल चढ़ाएं: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, जीवन को खुशहाल बनाने के लिए घर में तुलसी पूजा जरूर करना चाहिए. तुलसी विवाह के दिन विधि-विधान से पूजा के बाद जल भी चढ़ाना चाहिए. माना जाता है कि, ऐसा करने से तुलसी का पौधा हर-भरा रहेगा, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके परिवार पर धन की वर्षा करेंगी.

कच्चा दूध: वैसे तो तुलसी पर कच्चा दूध गुरुवार और शुक्रवार को ही चढ़ाना चाहिए. लेकिन तुलसी विवाह के दिन और एकादशी की तिथि को चढ़ाना अधिक फलदायी हो सकता है. ऐसा करने से जातक का दुर्भाग्य दूर होता है और जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही तुलसी के पौधे को हमेशा कलावा से बांधकर रखना चाहिए.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/tulsi-vivah-5-effective-tips-for-wealth-maa-lakshmi-will-be-pleased-by-astrologer-ws-l-9806905.html

Hot this week

Topics

Ajwain and cinnamon water for weight loss। पेट की चर्बी कम करने का तरीका

Weight Loss Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img