Sunday, November 2, 2025
30 C
Surat

tulsi vivah 2025 shubh muhurat | tulsi vivah ka shubh muhurat kya hai | tulsi vivah par bhadra kab se kab tak hai | तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त, बने हैं सर्वार्थ सिद्धि समेत 2 शुभ योग, भद्रा का साया


Tulsi Vivah 2025 Muhurat: तुलसी विवाह आज 2 नवंबर रविवार को है. आज तुलसी विवाह पर सर्वार्थ सिद्धि समेत 2 शुभ योग बने हैं. तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को होता है. इस तिथि में प्रदोष काल के समय यानि सूर्यास्त के बाद देवी तुलसी का विवाह भगवान ​शालिग्राम से होता है. जो लोग तुलसी विवाह कराते हैं, उनके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं दूर होती हैं. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, वे तुलसी विवाह कराते हैं तो जल्द विवाह के योग बनते हैं. सालभर में शादी पक्की हो सकती है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह के मुहूर्त और शुभ योगों के बारे में.

तुलसी विवाह तिथि मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आज 2 नवंबर रविवार को सुबह 7:31 बजे से कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि प्रारंभ है. यह कल 3 नवंबर को सुबह 5:07 बजे तक मान्य रहेगी.

तुलसी विवाह मुहूर्त

द्वादशी को प्रदोष काल में तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 05:35 बजे से है. इसे समय से आप विधि विधान से तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से कराएं. तुलसी विवाह के समय कुछ और भी शुभ मुहूर्त रहेंगे, जो शुभ फलदायी हैं.

  1. शुभ-उत्तम मुहूर्त: आज शाम 05:35 बजे से लेकर शाम 07:13 बजे तक
  2. अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: शाम 07:13 बजे से लेकर रात 08:50 बजे तक
  3. गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:35 पी एम से 06:01 पी एम तक
  4. सायाह्न सन्ध्या: शाम 05:35 पी एम से 06:53 पी एम तक

तुलसी विवाह के दिन के मुहूर्त

तुलसी विवाह के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:50 ए एम से 05:42 ए एम तक है. वहीं आज का अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक है.

2 शुभ योग में तुलसी विवाह

तुलसी विवाह के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग है. आज सुबह में त्रिपुष्कर योग 7:31 बजे से है, जो शाम को 5:03 बजे तक है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग 5:03 पीएम से लेकर कल सुबह 6:34 बजे तक है.

तुलसी विवाह पर भद्रा का साया

आज तुलसी विवाह के दिन भद्रा का साया है. भद्रा सुबह में 06:34 ए एम से शुरू होगी और सुबह 07:31 ए एम तक रहेगी. यह भद्रा धरती पर है, इसलिए इस समय में कोई शुभ कार्य न करें. उसमें बाधाएं आ सकती हैं. वह शुभ फलदायी नहीं होगा.

चोर पंचक में होगा तुलसी विवाह

इस बार का तुलसी विवाह चोर पंचक में होगा. पूरे दिन चोर पंचक है. इस पंचक का प्रारंभ शुक्रवार से हुआ है. इस दिन शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है. चोर पंचक में वस्तुओं की चोरी का डर रहता है.

तुलसी विवाह पर राहुकाल का समय

आज के दिन राहुकाल शाम को 04:12 पी एम से लेकर 05:35 पी एम तक है. तुलसी विवाह के मुहूर्त से पहले ही राहुकाल का समापन हो जा रहा है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/tulsi-vivah-2025-shubh-muhurat-puja-time-for-bhagwan-shaligram-tulsi-marriage-bhadra-kaal-ws-en-9794744.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img