Last Updated:
Vastu and Health : खराब दिनचर्या और घर के वास्तु दोष से कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. अनियमित आकार के घर, गलत दिशा में टॉयलेट और पानी की टंकी से कैंसर का खतरा बढ़ता है.

गलत दिशा में टॉयलेट से पीढ़ी दर पीढ़ी कैंसर हो सकता है.
हाइलाइट्स
- अनियमित आकार के घर से कैंसर का खतरा बढ़ता है.
- गलत दिशा में टॉयलेट से पीढ़ी दर पीढ़ी कैंसर हो सकता है.
- पानी की टंकी की गलत दिशा से गर्भाशय का कैंसर हो सकता है.
Vastu and Health : कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी अक्सर खराब दिनचर्या का नतीजा होती है. हमारे गलत खानपान और दैनिक क्रियो की वजह से इस तरह की बीमारियां हमारे शरीर में जन्म लेती है. खराब दिनचर्या की अलावा हमारे घर का वास्तु भी इस बीमारी के लिए जिम्मेदार होता है. इसलिए सही समय पर हमें अपने घर के वस्तु को सुधार लेना चाहिए. जिससे कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी से बचा जा सके.
कैंसर और घर के वास्तु का सम्बन्ध : पहले अक्सर आयताकार या वर्गाकार घर बनाये जाते थे. अब आधुनिकता के चक्कर में लोगों के द्वारा अनियमित आकार के घर बनाए जा रहे हैं. इन घरों में कुछ हिस्सा ऊंचा-नीचा, दबा हुआ या निकला हुआ होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह की बनावट अनियमित मानी जाती है. और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह काम करके नकारात्मक उर्जा उत्पन्न करती है. जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
कैंसर की दिशा :
- घर की उत्तर पूर्व दिशा को कभी भी पूरी तरह से बंद ना करें. ऐसा करने से फेफड़ों के रोग हो सकते हैं या सीने के किसी भी हिस्से में कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी होने की संभावना बन जाती है.
- यदि घर में उत्तर पूर्व दिशा की ऊंचाई अधिक है तो नसों या गर्दन में कैंसर की संभावना बन जाती है.
- घर का पश्चिमी हिस्सा यदि दबा हुआ होता है या दक्षिण पश्चिमी हिस्सा नीचा होता है तो ब्रेन कैंसर होने का खतरा बनता है.
- यदि घर की उत्तर दिशा सही एवं साफ नहीं होगी तो सीने से संबंधित कैंसर की बीमारी हो जाती है.
- उत्तर पूर्व दिशा दक्षिण पश्चिम या दक्षिण दिशा में वास्तु दोष होने की वजह से महिलाओं को अक्सर यूट्रस यानी बच्चेदानी का कैंसर होता है.
गलत दिशा के टॉयलेट से होगा पीढ़ी दर पीढ़ी कैंसर : नॉर्थ ईस्ट दिशा में टॉयलेट या शौचालय होने से पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को कैंसर की बीमारियां होती हैं.
Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क
पानी की टंकी से हो सकता है कैंसर : अग्नि कोण में यदि भूमिगत पानी का स्रोत जैसे टंकी हुआ बोरवेल समर इत्यादि है तो महिलाओं को गर्भाशय का कैंसर होता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में या नैऋत्य कोण में पानी का स्रोत होता है तो भी महिलाओं को ब्रेस्ट अथवा गर्भाशय का कैंसर होता है.पानी की टंकी या पानी का कोई भी स्रोत यदि नैऋत्य कोण में भूमिगत होता है तो ऐसे लोगों को ब्लड कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती है.
ईशान कोण से होता है मुंह का कैंसर : ईशान कोण आवश्यकता से अधिक ऊंचा हो और पश्चिम दिशा किसी भी प्रकार से नीची हो जाए या पश्चिमी हिस्सा कटा हुआ हो तो सिर गले अथवा मुंह में कैंसर होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-dosha-increases-cancer-risk-know-correct-house-direction-9122195.html