जीवन की समस्या दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में उफाय बताए गए हैं.ये उपाय आपके व्यापार के नुकसान को कम करने में सहायक हो सकते हैं.
Vastu For Currency Notes: पैसे से जुड़ी हर चीज़ का अपना एक विशेष महत्व है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी धन-संपत्ति में लगातार बढ़ोत्तरी हो, तो सिर्फ काम में मेहनत ही नहीं, बल्कि वास्तु शास्त्र के कुछ सरल नियमों का पालन करना भी जरूरी है. खासकर, करेंसी नोटों को सही तरीके से रखना और उनका इस्तेमाल सही दिशा में करना आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकता है. इसके लिए कुछ खास उपाय आपकी मदद कर सकते हैं, जिनके बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
दिशा का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप नए करेंसी नोट घर लाएं, तो उन्हें उत्तर दिशा की ओर रखें. उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है और कुबेर देव को धन के देवता के रूप में पूजा जाता है. यदि आप अपने पैसे को इस दिशा में रखेंगे, तो यह आपके धन-संचय को बढ़ाएगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि करेंसी नोटों को किसी प्रकार के विवाद, बीमारी या कोर्ट के कागजात के साथ न रखें, क्योंकि इससे धन की ऊर्जा नकारात्मक हो सकती है और पैसे की कमी हो सकती है.
भूलकर भी न करें ये गलती
पैसे को लेकर कुछ और जरूरी बातें भी हैं जिन्हें वास्तु शास्त्र में बताया गया है. उदाहरण के लिए, कभी भी नोटों को गिनते समय थूक का इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है और धन का प्रवाह रुक सकता है. इसी तरह, पैसों को पैंट की पिछली जेब में रखने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इससे धन का अपमान होता है.
यहां न रखें पैसे
कभी भी गद्दे के नीचे पैसे न रखें और न ही उस पर सोने का प्रयास करें. साथ ही, यदि आपको किसी से कर्ज लेना पड़े, तो रविवार और मंगलवार जैसे दिन से बचें. इन दिनों ऋण लेने से व्यक्ति हमेशा कर्ज में फंसा रहता है. वहीं, बुधवार को कर्ज लेने से अच्छा होता है, क्योंकि यह दिन वित्तीय मामलों के लिए शुभ माना जाता है.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-currency-notes-how-and-where-to-keep-it-get-kuber-and-laxmi-kripa-know-direction-8927390.html