Last Updated:
Vastu For Navratri 2025: नवरात्रि एक आध्यात्मिक और ऊर्जा से भरपूर समय है. अगर आप इन आसान लेकिन प्रभावशाली वास्तु उपायों को अपनाते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन में धन, सुख, समृद्धि और शांति का वास होगा. इस नवरात्रि, अपने घर को बनाएं एक आध्यात्मिक और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर स्थान. नवरात्रि सिर्फ भक्ति और उपवास का पर्व नहीं है, बल्कि यह अपने घर और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरने का भी समय है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 9 पावन दिनों में किए गए छोटे-छोटे उपाय कई गुना फलदायी होते हैं. आइए जानें कुछ खास वास्तु टिप्स भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. घर की साफ-सफाई से करें शुरुआत
-नवरात्रि से पहले पूरे घर की गहराई से सफाई करें.
-टूटी-फूटी, बेकार और अनुपयोगी चीजें घर से बाहर निकालें.
-गंदगी और अव्यवस्था से निगेटिव एनर्जी बढ़ती है, जो आर्थिक और मानसिक समस्याओं का कारण बनती है.

2. पूजा स्थान की दिशा
-पूर्व या उत्तर-पूर्व
-पूजा या कलश स्थापना पूर्व (East) या उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में करें.
-यहीं मां दुर्गा की प्रतिमा या फोटो रखें.
-ये दिशा पॉजिटिव एनर्जी के प्रवाह की मुख्य दिशा मानी जाती है.

3. मुख्य द्वार को बनाएं शुभता का प्रवेश द्वार
-मुख्य दरवाजे को साफ और सुसज्जित रखें.
-आम्रपल्लव, बंदनवार, तोरण लगाएं.
-दरवाजे के दोनों ओर दीपक जलाएं और रंगोली बनाएं – इससे लक्ष्मी का आगमन होता है.

4. दीपक और रोशनी से बढ़ेगी पॉजिटिविटी
-हर शाम पूजा घर में घी या तेल का दीपक जलाएं.
-दीपक को घर के दक्षिण-पूर्व (South-East) कोने में भी जलाएं – यह अग्नि तत्व को संतुलित करता है और निगेटिव ऊर्जा हटाता है.
-अंधेरे कोनों में भी रोशनी रखें.

5. किचन में भी छुपा है समृद्धि का रहस्य
-किचन की साफ-सफाई पर ध्यान दें.
-अनाज का डिब्बा खाली न रखें, और उसे उत्तर-पश्चिम (North-West) में रखें.
-नमक और मसाले दक्षिण-पश्चिम (South-West) दिशा में रखें – यह घर में स्थिरता लाता है.

6. धनवर्धक पौधे लगाएं
-तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में लगाएं.
-मनी प्लांट दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में रखें – ये दोनों पौधे सकारात्मक ऊर्जा और धन आकर्षित करते हैं.

7. साउंड वाइब्रेशन का उपयोग करें
-नवरात्रि में घर में सुबह-शाम शंख बजाएं या घंटी घुमाएं.
-इससे घर की वायुमंडलीय ऊर्जा शुद्ध होती है और सकारात्मक कंपन फैलते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vast-for-navratri-2025-try-these-remedies-for-health-wealth-and-positive-energy-photogallery-ws-e-9632800.html