Home Vastu Tips: आजकल लोग घर बनाते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रख रहे हैं. साथ ही घर को नक्से के अनुरूप बना रहे हैं. इसके बाद भी घर बनाने में कुछ गलतियां हो रही हैं. क्योंकि, कई बार लोग मुख्य द्वार का ही वास्तु गलत कर देते हैं. इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होने का अंदेशा बना रहता है. यही नहीं, घर का वास्तु ठीक न होने से क्लेश, बीमारियां और कर्जा आदि भी बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि, मुख्य द्वार से जुड़ी कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. ऐसा करने से घर में खुशहाली रहती है.
तीर्थनगरी सोरों के ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, घर में जब इंसान प्रवेश करता है तो उसको मुख्य द्वार से ही अंदर प्रवेश करना होता है, मुख्य द्वार घर, ऑफिस, होटल, फैक्ट्री, गोदाम और अस्पताल किसी का भी हो सकता है. सबसे जरुरी है घर के मुख्य द्वार का वास्तु के हिसाब से सही होना. आइए जानते हैं कि घर बनवाते समय कैसा हो घर का वास्तु-
मुख्य द्वार के लिए सही दिशा: एक्सपर्ट के अनुसार, घर बनवाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. इसके लिए बेहतर होगा कि मुख्य द्वार की दिशा ईशान कोण, उत्तर, पूर्व या पश्चिम की ओर हो. ऐसा करने से घर में लोगों को स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्या से निजात मिल सकती है.
साफ-सुथरा हो मुख्य द्वार: मुख्य द्वार केवल प्रवेश द्वार नहीं है वह घर में ऊर्जा एवं खुशियों का भी प्रवेश द्वार है. घर के अंदर किस तरह का वातावरण रहेगा यह सब सब मुख्य द्वार पर ही निर्भर करता है. ऐसी स्थिति में मुख्य द्वार हमेशा साफ़-सुथरा होना चाहिए.
घर बनाते समय इन 5 विंदुओं का भी रखें ध्यान
- घर का मुख्य द्वार कभी बीच में नहीं होना चाहिए.
- घर के प्रवेश द्वार में पर किसी भी तरह की छाया नहीं पड़नी चाहिए, इसलिए बीच में खंभा, पेड़ या कोई ऐसी अन्य चीज मुख्य द्वार की ओर नहीं होना चाहिए.
- मुख्य द्वार कभी सीधे ज़मीन पर नहीं होना चाहिए.
- मुख्य द्वार की ओर जाने वाला रास्ते में अंधेरा नहीं होना चाहिए इससे घर के अंदर लोगों के बीच तनाव रहता है.
- मुख्य द्वार के सामने घर में कभी भी लिफ्ट या फिर सीढ़ी नहीं होनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 11:29 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/new-house-vastu-shastra-tips-in-hindi-know-these-5-steps-to-build-new-home-otherwise-troubles-and-diseases-8648718.html