Last Updated:
Vastu Tips: कुछ चीजें अनजाने में धन हानि का कारण बन सकती हैं. सही वस्तुएं और सही तरीके से चीजें रखने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है. पर्स में शुभ प्रतीकों, व्यवस्थित धन और अनुकूल वस्तुओं का महत्व होता है. गैर-जर…और पढ़ें

वॉलेट में रखें ये 5 चीजें
हाइलाइट्स
- पर्स में परिवार की फोटो या शुभ प्रतीक रखें.
- पैसे साफ-सुथरे और सही क्रम में रखें.
- गैर-जरूरी कागजों से पर्स को न भरें.
Vastu Tips: हम सभी अपने पर्स में पैसा रखते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पर्स का हमारी किस्मत से भी कनेक्शन हो सकता है? वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कुछ खास चीजें पर्स में सही तरीके से रखी जाएं तो इससे न केवल धन की बरकत होती है, बल्कि आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं. कई बार हम अनजाने में ऐसी चीजें पर्स में रख लेते हैं जो धन हानि का कारण बनती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके पर्स में हमेशा पैसा बना रहे और कभी धन की कमी न हो तो इन 5 चीजों को जरूर अपनाएं. इस बारे में बता रहे हैं वास्तुशास्त्री धर्मेंद्र कौशिक.
परिवार की तस्वीर या शुभ प्रतीक
कई लोग अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसकी जगह आप अपने परिवार की फोटो या कोई शुभ प्रतीक जैसे “ॐ” या “स्वास्तिक” रख सकते हैं. इससे आपका धन सही जगह खर्च होगा और बेवजह की बर्बादी रुकेगी.
पैसे को सही तरीके से रखें
पर्स में पैसे हमेशा साफ-सुथरे और सही क्रम में रखने चाहिए. सिक्कों को नोटों से अलग रखें और नोट मोड़कर या गंदे तरीके से न रखें. ऐसा करने से फिजूलखर्ची रुकती है और पैसा टिकता है.
सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा
अगर आप स्थायी धन चाहते हैं तो अपने पर्स में सोने या पीतल का एक चौकोर टुकड़ा रखें. इसे बृहस्पतिवार को गंगाजल से शुद्ध करके रखना शुभ माना जाता है. हर महीने इसे दोबारा गंगाजल से शुद्ध करने से धन की स्थिरता बनी रहती है.
गैर-जरूरी कागजों से पर्स को न भरें
पर्स में बेवजह के बिल, रसीदें और विजिटिंग कार्ड रखना धन की बर्बादी का संकेत माना जाता है. केवल जरूरी कागज ही रखें और पुराने बिल-रसीदों को समय-समय पर निकालते रहें. इससे धन हानि नहीं होगी और पर्स हमेशा शुभ ऊर्जा से भरा रहेगा.
अपनी राशि के अनुसार कोई शुभ वस्तु रखें
हर राशि से जुड़े कुछ विशेष रंग और धातुएं होती हैं, जिन्हें पर्स में रखने से आर्थिक लाभ मिलता है.
- धनु राशि के लोग पीले रंग की वस्तु रखें.
- कर्क राशि वाले चांदी का सिक्का या टुकड़ा रखें.
- कुंभ राशि के लोग काले रंग का छोटा कागज का टुकड़ा रख सकते हैं (लेकिन अगर शनि कमजोर है तो काले रंग से बचें).
अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं, तो आपके पर्स में हमेशा धन का प्रवाह बना रहेगा और आर्थिक समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.
March 02, 2025, 20:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-keep-these-5-things-in-your-wallet-for-wealth-and-success-vastu-tips-in-hindi-9070413.html