Wednesday, November 5, 2025
29 C
Surat

Vastu Tips: अमीर लोग अपने घर की इस दिशा में रखते हैं लाल रंग की ये चीजें, कभी नहीं होती धन की कमी, बढ़ती है इनकम


Last Updated:

south direction vastu tips: ज्योतिष के जानकारों की मानें तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण दिशा में दीवारों पर लाल रंग करवाना शुभ माना जाता है. आप चाहें तो इस दिशा में बनी खिड़कियों पर लाल पर्दे भी लगा सकते हैं. आपके घर की सुख संपन्नता को कभी किसी की बाहरी व्यक्ति की बुरी नजर नहीं लगेगी. 

अमीर लोग घर की इस दिशा में रखते हैं लाल रंग की ये चीजें, नहीं होती धन की कमीघर के दक्षिण दिशा में लाल चीजों का रखना माना जाता है शुभ

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा को अग्नि तत्व की दिशा बताया गया है. अग्नि तत्व से जुड़े होने के कारण इसे लाल रंग से जोड़ा जाता है. कहते हैं कि घर में दक्षिण दिशा में लाल रंग की वस्तु रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक कठिनाई भी हमेशा के लिए दूर होती है. इस बारे में अधिक जानकारी दी है ज्योतिष के जानकार पंडित दयानाथ मिश्र ने.

पंडित दयानाथ बताते हैं कि ज्योतिष में इस दिशा का संबंध लाल रंग से बताया जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कई घरों में लोग दक्षिण दिशा में लाल रंग की चीज जरूर रखते हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक तंगी घर से कोसों दूर चली जाती है.

दीवार से लेकर फर्नीचर फूल और मूर्ति तक का रंग लाल
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण दिशा में दीवारों पर लाल रंग करवाना शुभ माना जाता है. आप चाहें तो इस दिशा में बनी खिड़कियों पर लाल पर्दे भी लगा सकते हैं. आपके घर की सुख संपन्नता को कभी किसी की बाहरी व्यक्ति की बुरी नजर नहीं लगेगी.

लाल फर्नीचर
घर के दक्षिण दिशा में लाल रंग का फर्नीचर रखने से भी शुभ परिणाम मिलते हैं. लाल रंग का सोफा, कुर्सी और टेबल आदि रखने से घर में दरिद्रता नहीं होती. घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहती है.

लाल रंग के फूल
घर के दक्षिण दिशा में लाल रंग के फूल रखने से भी धन-धन और सुख संपन्नता में वृद्धि होती है. इस दिशा में आप गुलाब, गुड़हल, कनेर, लाल गेंदा, गुलमेहंदी और डहेलिया जैसे फूल रख सकते हैं. इन पौधों की नियमित देखभाल करते रहें और यदि आप इन्हें बदलना चाहे तो सिर्फ मंगलवार के दिन ही बदलें.

घर की दक्षिण दिशा में मंगल ग्रह से संबंधित वस्तुएं भी रखी जा सकती हैं. दरअसल लाल रंग मंगल ग्रह का सूचक होता है. ऐसे में आप इस दिशा में तांबे का कोई बर्तन या पात्र रख सकते हैं. इस दिशा में तांबे के कलश में जल भर कर रखना भी शुभ होता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में आप अच्छा लाल रंग के गमले में मिट्टी, लाल रंग के धातु से निर्मित हाथी की मूर्ति भी रख सकते हैं.

authorimg

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अमीर लोग घर की इस दिशा में रखते हैं लाल रंग की ये चीजें, नहीं होती धन की कमी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-how-to-improve-south-side-direction-vastu-remedies-tips-for-house-south-direction-in-hindi-local18-ws-l-9816536.html

Hot this week

Topics

Shukracharya one eyed story। शुक्राचार्य की एक आंख क्यों फूटी

Shukracharya 1 Eyed Guru : भारतीय पौराणिक कथाओं...

Delhi tandoori chicken favorite spots of celebrities

Last Updated:November 05, 2025, 15:08 ISTDelhi Famous Tandoori...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img