Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Vastu Tips: आपका घर शुभ है या अशुभ? ये दो पौधे देंगे संकेत, आज ही आजमाएं वास्तु के ये जबरदस्त उपाय


Last Updated:

Vastu Tips: आप जिस घर में रहते हैं वो आपके लिए शुभ है या अशुभ ये जानने के लिए ये दो पौधे आप ला सकते हैं. वास्तु का ये उपाय आप के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

आपका घर शुभ है या अशुभ? ये दो पौधे देंगे संकेत

घर का वास्तु टिप्स

हाइलाइट्स

  • तुलसी का पौधा सूखने पर घर अशुभ माना जाता है.
  • सफेद गुड़हल का फूल मुरझाने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा होती है.
  • घर में बार-बार झगड़े और बीमारियां अशुभ संकेत हैं.

Vastu Tips: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक सुंदर घर हो जहां वो खुशी और शांति से रह सके. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता है और पैसे जोड़कर अपना आशियाना बनाता है. कुछ लोग बना-बनाया घर या फ्लैट भी खरीदते हैं इनमें से कुछ घर तो लोगों के लिए बहुत भाग्यशाली साबित होते है जबकि कुछ घर ऐसे होते हैं जहां पर जाते ही लोगों का बुरा वक्त शुरू हो जाता है. ऐसे घर में रहने से न केवल उनकी धन-संपत्ति खत्म हो जाती है बल्कि परिवार के लोगों का स्वास्थ्य भी खराब रहने लगता है.

सवाल ये उठता है कि कोई घर शुभ है या अशुभ इसकी पहचान कैसे करें? वास्तु शास्त्र में इसकी पहचान के 2 अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर आप जीवन में बहुत उन्नति कर सकते है. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं वास्तुशास्त्री अनिल शर्मा.

मकान के शुभ या अशुभ होने की कैसे करें पहचान?

तुलसी का पौधा देता है संकेत
कोई घर शुभ है या अशुभ इसकी पहचान करने के लिए आप अपने घर में तुलसी का एक पौधा लगा लें.
इसके बाद रोजाना उसकी देखभाल करें और उसे खाद-पानी दें. इतनी देखभाल के बावजूद अगर वह पौधा सूख जाता है तो इसका मतलब है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है जो तुलसी को पनपने नहीं दे रहा है. ऐसे में आप समझ जाएं कि वह घर आपके रहने लायक नहीं है.

सफेद गुड़हल का पौधा बताएगा सच
किसी घर के शुभ या अशुभ का पता लगाने का एक दूसरा तरीका भी है. इसके लिए आप नजदीक की किसी नर्सरी में जाकर वहां से सफेद गुड़हल का एक पौधा लेकर आ जाएं. उस पौधे में फूल जरूर खिले होने चाहिए. इसके बाद उस पौधे को घर में उस जगह पर रख दें जहां पर उसे साफ हवा, धूप और पानी मिलता हो.

इसके बाद आप 24 घंटे तक इंतजार करें. अगर 24 घंटे के अंदर ही वह फूल मुरझा जाए तो समझ लें कि कोई नकारात्मक शक्ति उस फूल को पनपने नहीं देना चाह रही. वह उसकी तरक्की को रोकने की कोशिश कर रही है. ऐसे में आप उस घर को समय रहते बदल लें तो बेहतर रहेगा वरना देर करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी हैं कुछ संकेत

  • घर में बार-बार लड़ाई-झगड़े होना.
  • परिवार के सदस्यों का बीमार रहना.
  • घर में धन की हानि होना.
  • घर में नकारात्मक ऊर्जा का एहसास होना.

अगर आपके घर में भी ये सब संकेत दिखाई देते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित उपाय करने चाहिए.

homeastro

आपका घर शुभ है या अशुभ? ये दो पौधे देंगे संकेत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-two-plants-to-identify-auspicious-and-inauspicious-homes-9061114.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img