Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

Vastu Tips: कहीं आपके घर के पास भी तो नहीं मंदिर? अगर है तो ये खबर उड़ा सकती है आपकी नींद


Last Updated:

Vastu Tips: अगर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनाए रखना चाहते हैं और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो इन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकाल दें. घर में रखी कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा और आर्थ…और पढ़ें

Vastu Tips: कहीं आपके घर के पास भी तो नहीं मंदिर? अगर है तो ये खबर उड़ा देगी..

घर का वास्तु

हाइलाइट्स

  • पुराने अखबार घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
  • टूटे बर्तन घर में दरिद्रता लाते हैं.
  • खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान सेहत पर बुरा असर डालते हैं.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह हमें बताता है कि कैसे अपने आसपास की चीजों को व्यवस्थित करके हम अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं. वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है. इनमें से कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमारे घर में अक्सर पाई जाती हैं लेकिन हमें उनके नकारात्मक प्रभावों के बारे में पता नहीं होता. वास्तुशास्त्री अनिल शर्मा ऐसी ही 4 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और घर का सारा धन खतरे में पड़ सकता है.

रद्दी अखबार
अक्सर लोग घर में पुराने अखबारों का ढेर जमा करके रखते हैं. उन्हें लगता है कि यह रद्दी किसी काम आ सकती है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराने अखबारों का ढेर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह घर की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है और घर में रहने वाले सदस्यों के बीच तनाव पैदा करता है इसलिए, पुराने अखबारों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

टूटे हुए बर्तन
घर में टूटे हुए बर्तनों का इस्तेमाल करना भी वास्तु दोष उत्पन्न करता है. टूटे हुए बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर में दरिद्रता लाते हैं. इसलिए, टूटे हुए बर्तनों को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया है और आप उसे ठीक नहीं करवा रहे हैं या उसे घर से बाहर नहीं निकाल रहे हैं तो यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करता है. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. इसलिए खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

बंद घड़ी
अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है और आप उसे ठीक नहीं करवा रहे हैं या उसे घर से बाहर नहीं निकाल रहे हैं तो यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करता है. बंद घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और घर में रहने वाले सदस्यों के भाग्य को प्रभावित करती है. इसलिए बंद घड़ी को घर से तुरंत बाहर निकाल देना चाहिए.

इन 4 चीजों के अलावा घर में कांटेदार पौधे और सूखे फूल नहीं लगानी चाहिए. यह भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और घर में अशांति पैदा करते हैं.

homeastro

Vastu Tips: कहीं आपके घर के पास भी तो नहीं मंदिर? अगर है तो ये खबर उड़ा देगी..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-avoid-these-4-items-at-home-to-prevent-financial-loss-9050914.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img