Last Updated:
Vastu Rules For Peepal Tree: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दीवार में पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है, लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर वास्तु दोष से बचा जा सकते हैं. वो उपाय क…और पढ़ें
घर की दीवार पर पीपल का पेड़ होता है अशुभ
हाइलाइट्स
- घर की दीवार में पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है.
- पीपल का पेड़ हटाने के लिए उसे दूसरी जगह पर लगाएं.
- दीवार की दरारों को सीमेंट से भरकर ठीक करें.
Vastu Rules For Peepal Tree: पीपल का पेड़ वैसे लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर ये घर की दीवार में उग जाए तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है और परिवार के सदस्यों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. आइए जानते हैं वास्तुशास्त्री अशोक कुमार शास्त्री का इस पर क्या कहना है.
पीपल का पेड़ उगने के कारण
पीपल का पेड़ अक्सर घर की दीवारों में इसलिए उग आता है क्योंकि इसकी जड़ें बहुत गहरी होती हैं और ये आसानी से दीवारों में दरारें करके अंदर तक पहुंच जाती हैं. कई बार पक्षी पीपल के बीजों को इधर-उधर गिरा देते हैं जिससे ये बीज दीवारों में उग जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर का वास्तु बिगड़ जाए उससे पहले निकाल फेंके ये 4 चीजें, नहीं तो बुरे दिन की हो जाएगी शुरुआत
वास्तु दोष से बचने के उपाय
अगर आपके घर की दीवार में भी पीपल का पेड़ उग आया है तो इसे काटना नहीं चाहिए. पीपल का पेड़ काटना अशुभ माना जाता है.
आप नीचे दिए गए उपायों को अपनाकर वास्तु दोष से बच सकते हैं
अगर आपके घर में पीपल का छोटा पौधा निकल आए तो उसे बढ़ने दें. जब वह थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे मिट्टी समेत खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा दें. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि पीपल का पेड़ एक पवित्र पेड़ होता है और इसे काटना अशुभ माना जाता है. इसलिए इसे दूसरी जगह पर लगाना सबसे अच्छा तरीका है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: नहाने के बाद भूलकर भी ना करें ये 5 काम, दरिद्रता का घर में हो जाएगा वास, राहु-केतु की पड़ेगी बुरी दृष्टि
पीपल के पेड़ को हटाएं: पीपल के पेड़ को हटाने के लिए आप किसी अनुभवी माली की मदद ले सकते हैं. पेड़ को जड़ से उखाड़ दें और उसे किसी पवित्र स्थान पर लगा दें.
दीवार को ठीक करें: पीपल के पेड़ को हटाने के बाद दीवार में हुई दरारों को सीमेंट से भर दें.
घर में शांति बनाए रखें: घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पूजा-पाठ करें और मंत्रों का जाप करें.
सावधानी:
- अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बहुत बड़ा हो गया है तो उसे हटाने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.
- पीपल के पेड़ को हटाने के बाद उस स्थान को साफ करें और वहां गंगाजल छिड़कें.
February 22, 2025, 15:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-peepal-tree-in-house-wall-is-inauspicious-know-remedies-as-per-vastu-shastra-9044909.html







