Saturday, September 27, 2025
31 C
Surat

Vastu Tips: घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना प्रॉपर्टी होते हुए भी मिलेगा चैन


Last Updated:

Vastu Tips: लोग पड़े शौक से जमीन, फ्लैट या घर खरीदते हैं. लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में वास्तु नियमों का ध्यान नहीं रख पाते. यही कारण है कि सुख-सुविधा के सारे संसाधन होने के बावजूद वे जीवन भर परेशान होते हैं…और पढ़ें

घर, फ्लैट, प्लॉट खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना नहीं मिलेगा चैनप्रॉपर्टी लेते समय जरूर रखें वास्तु नियमों का ध्यान(फाइल फोटो)

Vastu Rules: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने जीवन की गाढ़ी कमाई से एक घर, फ्लैट या प्लॉट खरीदे. लेकिन जाने-अनजाने में लोग वास्तु के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है.

माना जाता है कि यह हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है. पूर्णिया के वास्तु शास्त्री पंडित मनोतपल झा बताते हैं कि घर या प्लॉट हमेशा ऐसी जगह पर खरीदना चाहिए. जहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. वास्तु नियमों की अनदेखी करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

प्रॉपर्टी लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • धार्मिक स्थल से दूरी: वास्तु के अनुसार, घर के बिल्कुल सटा हुआ कोई भी धार्मिक स्थल नहीं होना चाहिए. अगर किसी मंदिर की छाया आपके घर पर छह घंटे से अधिक पड़ती है, तो यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है.
  • इलेक्ट्रिक स्टेशन और ट्रांसफार्मर: घर के आसपास कोई भी इलेक्ट्रिक स्टेशन या बड़ा ट्रांसफार्मर नहीं होना चाहिए. ऐसी जगहों से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  • सार्वजनिक स्थानों से दूरी: स्कूल, कचहरी, पुलिस थाना या बस स्टैंड जैसी जगहों के पास घर लेने से बचना चाहिए. इन स्थानों से आने वाली ऊर्जा घर की शांति को भंग कर सकती है.
  • टी-पॉइंट और हाई-टेंशन लाइन: वास्तु के अनुसार, टी-पॉइंट पर बने घर या प्लॉट लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि प्लॉट के ऊपर से कोई हाई-टेंशन बिजली की लाइन न गुजर रही हो.
  • रोड पर घर न हो: घर ऐसी जगह पर होना चाहिए, जो सीधे रोड पर न हो. इससे आप ध्वनि प्रदूषण से बचे रहेंगे और घर में शांति बनी रहेगी.
  • मुख्य द्वार के सामने बाधा: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई बड़ा पेड़, पानी की टंकी या नल नहीं होना चाहिए. ऐसी चीजें सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा डालती हैं.
इन नियमों का पालन करके आप अपने घर को सकारात्मकता से भर सकते हैं और जीवन में आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. वास्तु ठीक रहने से जीवन में सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर, फ्लैट, प्लॉट खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना नहीं मिलेगा चैन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-rules-for-buying-a-house-flat-plot-purnia-vastu-shastri-manotpal-jha-shared-details-vastu-tips-local18-ws-kl-9586736.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img