Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Vastu Tips: घर में बार-बार खराब होंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान अगर ये ग्रह है नाराज! मीठी रोटी से बनेगा काम


रांची. कई बार देखा जाता है कि घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब होता है या कुछ घरों में ऐसा तो कि नया टीवी, फ्रिज, एसी, मोबाइल फोन या इंडक्शन आने के बाद ही उसमें कोई न कोई कमी आने लगती है. लोग समझ नहीं पाते ये क्यों होता है? दरअसल, जब किसी विशेष ग्रह की दशा ठीक नहीं होती तो इस तरह की स्थिति बार-बार देखी जाती है.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि अगर आपके घर में भी बार-बार इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो रहे हैं, तो इसका मुख्य कारण आपके घर में किसी एक या दो व्यक्ति का राहु काफी खराब है. राहु के खराब होने से ही ऐसी चीजें देखी जाती हैं.

राहु की गड़बड़ी से ऐसी दिक्कत
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि घर के मुखिया का या फिर घर के किसी भी सदस्य का राहु खराब होता है तो घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर इसका असर देखने को मिलता है. क्योंकि, राहु छोटी-छोटी चीजों में बड़ी अड़चन डालता है. आपको बार-बार वह परेशान करेगा, जिससे आप खिन्न होंगे.

90 प्रतिशत मिलेगी राहत
आगे बताया कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान सबसे प्रमुख है. घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, फ्रिज या कोई भी चीज जल्दी-जल्दी खराब होते रहेंगे. इसका सबसे अच्छा उपाय राहु को शांत करने का है. राहु को शांत करने के लिए आप मीठी रोटी कुत्ते को खिला सकते हैं. यह सबसे साधारण और सरल उपाय है, इससे 90% समस्या ठीक हो जाएगी.

इस दिन करना है ये उपाय
राहु को शांत करने के लिए आप 20-30 मीठी रोटी बना लें और हर शुक्रवार को खासकर काले कुत्ते को खिलाना है. ऐसा करने से आप एक या दो हफ्ते में देखेंगे कि घर में सकारात्मक बदलाव दिखने लगा है. इलेक्ट्रॉनिक चीज भी इतनी जल्दी खराब नहीं होगी. इसके अलावा आप अपनी कुंडली का विश्लेषण करा कर राहु के बीज मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं. इससे भी काफी फायदा होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-home-vastu-electronic-items-damaged-repeatedly-if-rahu-angry-know-sweet-bread-remedy-local18-8728497.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img