Last Updated:
Vastu Tips: हनुमान जी अपने भक्तों के हर संकट को दूर कर देते हैं. लेकिन घर में हनुमान जी की अगर आप को तस्वीर लगा रहे हैं तो ये जरूर देख लें कि उनके कौन से रूप की फोटो लगानी चाहिए और किसकी नहीं.

वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- हनुमान जी की युद्ध करते हुए तस्वीर घर में न लगाएं.
- उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर अस्थिरता का प्रतीक है.
- हनुमान जी की शांत और सौम्य मुद्रा वाली तस्वीरें लगाएं.
Vastu Tips: हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है. उनकी पूजा और आराधना से भक्तों के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में हनुमान जी की गलत तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की कुछ तस्वीरों को घर में लगाने से बचना चाहिए. पंडित अनिल शर्मा इस बारे में ज्यादा जानाकरी दे रहे हैं.
युद्ध करते हुए हनुमान जी: घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें वे युद्ध करते हुए या राक्षसों का वध करते हुए दिखाए गए हों. ऐसी तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और लड़ाई-झगड़े का कारण बन सकती हैं.
उड़ते हुए हनुमान जी: उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर को भी घर में लगाने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी तस्वीर अस्थिरता का प्रतीक होती है और घर के सदस्यों के जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकती है.
राम और लक्ष्मण को कंधे पर बैठाए हनुमान जी: ऐसी तस्वीर भगवान की अस्थिरता को दिखाती है और इसे घर में लगाने से बचना चाहिए.
लंका दहन करते हुए हनुमान जी: लंका दहन की तस्वीर को घर में लगाने से भी बचना चाहिए. ऐसी तस्वीर घर में आग लगने का भय पैदा करती है।
क्रोधित हनुमान जी: क्रोधित हनुमान जी की तस्वीर को भी घर में नहीं लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीर घर में अशांति और तनाव का माहौल पैदा करती है.
कैसी तस्वीरें लगाएं?
घर में हनुमान जी की शांत और सौम्य मुद्रा वाली तस्वीरें लगानी चाहिए. आप आशीर्वाद देते हुई, राम नाम जपते हुए या भक्ति में लीन हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं. ऐसी तस्वीरें घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और सुख-समृद्धि लाती हैं.
कुछ अन्य बातें
- हनुमान जी की तस्वीर को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
- तस्वीर को साफ-सुथरी जगह पर लगाना चाहिए और नियमित रूप से उसकी पूजा करनी चाहिए.
- हनुमान जी की तस्वीर के साथ राम दरबार या सीता-राम की तस्वीर भी लगा सकते हैं.
इन वास्तु टिप्स का पालन करके आप अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रख सकते हैं.
February 03, 2025, 15:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-negative-energy-can-increase-by-putting-wrong-pictures-of-hanuman-ji-at-home-9004810.html